Advertisement

एक कोरोना मरीज की बर्थ-डे पार्टी और दिल्ली-NCR पहुंचा खौफनाक वायरस

जिस वायरस ने चीन में तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली, जिस वायरस के आगे चीन जैसा शक्तिशाली देश भी घुटने टेक चुका है. जिस वायरस को लेकर WHO भी खतरे का अलार्म बजा चुका है. वो वायरस हिन्दुस्तान पहुंच चुका है.

दिल्ली एनसीआर में कोरोना के 18 मामले सामने आए हैं दिल्ली एनसीआर में कोरोना के 18 मामले सामने आए हैं
शम्स ताहिर खान/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

  • चीन में कोरोना वायरस से करीब 3000 मौत
  • दुनियाभर में करीब एक लाख लोग कोरोना से पीड़ित
  • दुनिया के 54 देशों में कोरोना का हाई अलर्ट
  • चीन के बाद ईरान में सबसे ज़्यादा 210 मौत!
  • इटली में 1700 बीमार और 55 की मौत
  • दक्षिण कोरिया में 21 की मौत और 4000 इंफेक्टेड

इटली से लौटे दिल्ली में एक शख्स ने अपने घर में बर्थ-डे पार्टी दी. पार्टी में करीब 25 लोग शामिल हुए. पार्टी खत्म होने के बाद सब अपने घर लौट गए. मगर घर लौट कर उन्हें पता चला कि जिस शख्स के घर में वो बर्थ डे पार्टी मनाने गए थे, वो कोरोना का मरीज़ है. बस फिर क्या था. देखते ही देखते हड़कंप मच गया. 40 से ज्यादा बच्चों की जांच हो गई. दो स्कूल बंद कर दिए गए और साथ ही बाकी के उन तमाम लोगों को ढूंढा जाने लगा जो पार्टी में शामिल हुए थे. बहुत से लोग आगरा लौट चुके थे. उनकी भी जांच हुई. उनमें से भी छह पॉजिटिव पाए गए.

Advertisement

जानलेवा वायरस से डरा WHO

जिस वायरस ने चीन में तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली, जिस वायरस के आगे चीन जैसा शक्तिशाली देश भी घुटने टेक चुका है. जिस वायरस को लेकर WHO भी खतरे का अलार्म बजा चुका है. जिस वायरस से दुनिया बुरी तरह डरी हुई है. जो वायरस देखते ही देखते देश दर देश लोगों के बीच फैल रहा है. और जिससे बचने का अभी तक कोई टीका भी नहीं बन सका है. वही वायरस हिन्दुस्तान पहुंच चुका है.

भारत आ पहुंचा कोरोना

जिसका डर था, वही हुआ. कोरोना वायरस ने आखिरकार भारत में दस्तक दे ही दी. आगरा में भी कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आए हैं. दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना की एंट्री हो चुकी है. इसी के साथ नोएडा और राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया है. वो डर जो अब तक सिर्फ डरा रहा था वो अब मुंह के सामने आकर खड़ा हो गया है. चीन से होते हुए यूरोपियन और गल्फ देशों में तबाही मचाते मचाते इस जानलेवा वायरस के भारत में दाखिल होने की खबर मिल चुकी है. राजधानी दिल्ली और तेलंगाना में एक एक शख्स को कोविड-19 यानी कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है. इटली से दिल्ली लौटा एक शख्स इस वायरस का शिकार पाया गया है. वहीं इस वायरस का दूसरा शिकार हुआ तेलंगाना का एक शख्स जो हाल ही में दुबई से भारत वापस लौटा है.

Advertisement

Must Read: कोरोना के कहर से बचना चाहते हैं? इन 8 बातों का रखें खास ध्यान

आगरा में कोरोना का सबसे बड़ा मामला

मगर भारत में सबसे बड़ा मामला यूपी के आगरा में सामने आया. जहां एक ही परिवार के दो भाईयों से घर के चार और सदस्यों को कोरोना वायरस हो गया. और इन सभी छह लोगों में कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाया गया है. साथ परिवार के 7 और सदस्यों पर इस वायरस से इंफेक्टेड होने का शक है. सभी संदिग्धों को आइसोलेशन केयर में रखा गया है. जबकि जिन लोगों के टेस्ट पॉज़िटिव आए हैं, उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है.

इटली होकर आए थे आगरा के दो कारोबारी

बताया जा रहा है कि आगरा के कारोबारी दो भाई और उनका परिवार दिल्ली के एक रिश्तेदार परिवार के साथ इटली गए थे. जहां से लौटने के बाद दिल्ली के रिश्तेदार परिवार के एक सदस्य को सर्दी जुकाम हुआ. शक होने पर जांच कराई तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. जब पूरे परिवार को ये पता चला तो वो भी जिला अस्पताल जांच के लिए पहुंचे. परिवार के सभी 13 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, तो पता चला कि इनमें से 6 लोगों के टेस्ट पॉजीटिव हैं.

Advertisement

चीन के बाद ईरान और इटली में ज्यादा असर

ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के जिस शख्स को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया. ये परिवार भी उन्हीं के साथ इटली गया था. दरअसल, चीन के अलावा जिन जगहों पर सबसे ज़्यादा इस वायरस ने कोहराम मचाया है, उनमें ईरान और इटली शामिल है. भारत सरकार ने ईरान से आने वाली ज़्यादातर फ्लाइट पर तो रोक लगा दी है. लेकिन इटली से आने वाली फ्लाइट के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें आगरा का रहने वाला एक परिवार और दिल्ली के रहने वाले एक शख्स के अलावा राजस्थान के एक शख्स पर भी कोरोना वायरस से इंफेक्टेड होने का अंदेशा है.

ये भी ज़रूर पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना के 18 मामले पॉजिटिव, महाराष्ट्र में 2 संदिग्ध मामलों के बाद अलर्ट

CMO ने जांच के लिए भेजे सैंपल

सूत्रों के मुताबिक इटली से लौटा शख्स एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में साफ निकल गया. तब उसमें कोई लक्ष्ण नहीं मिले थे. इसके बाद उसने एक बर्थडे पार्टी रखी. पार्टी में करीब 25 लोग शामिल हुए थे. इनमें नोएडा के दो परिवार भी शामिल थे और उनके दो बच्चे भी. दोनों बच्चे नोएडा के एक ही स्काल में पढ़ते हैं. खुद पीड़ित शख्स का बच्चा भी नोएडा के उसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है. इसके बाद जैसे ही इटली से लौटे शख्स में कोरोना वायरस पाए जाने की बात सामने आई नोएडा के उस स्कूल में हड़कंप मच गया. नोएडा के सीएमओ ने बर्थडे पार्टी में शामिल सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए. इतना ही नहीं अब तक अकेले नोएडा में 40 से ज़्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है. हालांकि अभी तक कोरोना का कोई भी मामला यहां नहीं पाया गया है. फिर भी हालात को देखते हुए एहतियातन नोएडा के दो प्राइवेट स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

Advertisement

राजस्थान में भी संदिग्ध मरीज

उधर, दिल्ली के अलावा राजस्थान में भी इटली से आए एक शख्स का सैम्पल पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान में जो संदिग्ध मरीज मिला है. वो इटली से लौटने के बाद से ही बीमार चल रहा है. उसे अलग-थलग रखकर उसका इलाज किया जा रहा है. हालांकि आखिरी जांच के लिए इसके सैंपल को पुणे की लैब में भेजा जा रहा है.

हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही कोरोना ने चीन और आसपास के देशों में आतंक मचाना शुरु कर दिया था और भारत सरकार तब से दावा कर रही थी कि वो इससे निपटने की हर कोशिश कर रही है. इसी सिलसिले में देश के 21 हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. 12 बड़े और 65 छोटे बंदरगाहों पर भी ऐसे ही इंतजाम किए गए हैं. हवाई अड्डों पर अब तक 5,57,431 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. जबकि बंदरगाहों पर 12,431 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है. एडवाइजरी दी गई है कि अगर जरूरत ना हो तो ईरान, इटली, उत्तर कोरिया और सिंगापुर की यात्रा करनें से लोग बचें. ईरान और इटली से भारतीयों को लाने के लिए इन देशों की सरकार से बात चल रही है.

Advertisement

मरीजों पर कड़ी नज़र

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि है कि नए मामले सामने आने के बाद मरीज़ों पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है. हालांकि अब ये साफ है कि कोरोना को रोकने के लिए सिर्फ सरकार को ही नहीं लोगों को भी अलर्ट रहना होगा. वर्ना थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. ज़ाहिर है जिस तरह इस वायरस ने चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया और इटली में कोहराम मचाया है. उसे देखते हुए इस खतरे को बिलकुल भी हलके में नहीं लिया जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement