Advertisement

नॉर्थ MCD में अफसर ने लगाया 15000 करोड़ के ज़मीन घोटाले का आरोप

महिला अफसर रेणु जगदेव ने आरोप लगाया है कि नॉर्थ एमसीडी में खैबरपास पर एमसीडी की 95 एकड़ ज़मीन को गलत तरीके से डीएमआरसी को दिया गया. जब उन्होंने इस बात का खुलासा किया तो उनका ट्रांसफर कर दिया गया.

FILE PHOTO FILE PHOTO
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:26 AM IST

दिल्ली एमसीडी एक बार फिर भ्रष्टाचार के मामले को लेकर चर्चा में है. एमसीडी की ही महिला अफसर ने अपने सीनियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला अफसर रेणु जगदेव ने नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर मधुप व्यास पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया है.

महिला अफसर रेणु जगदेव ने आरोप लगाया है कि नॉर्थ एमसीडी में खैबर पास पर एमसीडी की 95 एकड़ ज़मीन को गलत तरीके से डीएमआरसी को दिया गया. जब उन्होंने इस बात का खुलासा किया तो उनका ट्रांसफर कर दिया गया.

Advertisement

ये आरोप इसलिए भी गंभीर है क्योंकि रेणु जगदेव ने नॉर्थ एमसीडी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में करप्शन का आरोप लगाते हुए इसकी चिठ्ठी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, उत्तरी दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को भेजी है.

रेणु जगदेव ने सबसे पहला आरोप लगाया है कि नॉर्थ एमसीडी की खैबर पास में करीब 95 एकड़ की ज़मीन को गलत तरीके से डीएमआरसी को दे दी गई. इस ज़मीन की कीमत करीब 15 हज़ार करोड़ रुपए आंकी जा रही है.

जगदेव के मुताबिक जब उन्होंने जानकारी जुटाई और निगम की भलाई के लिए मामला सीनियर अफसरों के सामने रखा तो कमिश्नर ने उनपर दबाव बनाया और कहा कि वो ये स्वीकार करें कि ज़मीन एमसीडी की नहीं बल्कि L&DO की है.

इसके अलावा रेणु जगदेव ने आरोप लगाया है कि निगम में बायोमेट्रिक मशीनों की खरीद के वक्त उनके स्पेसिफिकेशन और मशीनों की संख्या को कमिश्नर ने एन वक्त पर बदलाव किया जिसके चलते तीन बार प्रोजेक्ट में देरी हुई.

Advertisement

जगदेव ने एलजी को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उत्तरी निगम की माली हालत को सुधारने के उनके प्रयासों को सराहने की बजाय उनका तबादला कर दिया गया इसलिए उन्होंने ये पत्र लिखा ताकि नॉर्थ एमसीडी में जनता के पैसों की बर्बादी को सामने लाया जा सके.

पूर्व मेयर ने की सीबीआई जांच की मांग

नॉर्थ दिल्ली के पूर्व मेयर और दिल्ली बीजेपी महामंत्री रविंद्र गुप्ता ने मामले को गंभीर बताते हुए उपराज्यपाल को चिठ्ठी लिख दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है.

रविंद्र गुप्ता ने एलजी को लिखे खत में कहा है कि रेणु जगदेव ने कमिश्नर पर जो आरोप लगाए हैं उसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. रविंद्र गुप्ता ने एलजी को लिखा है कि आरोपों की सत्यता की जांच सीबीआई से कराई जाए और जिन अफसरों पर आरोप लगे हैं उन्हें जांच से पहले पद से मुक्त किया जाए ताकि वो जांच को प्रभावित ना कर सकें. इसके अलावा रविंद्र गुप्ता ने एलजी से महिला अफसर रेणु जगदेव को सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement