Advertisement

नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल और नियम

देश की राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रकिया शुरू हो गई है. 2018-19 सेशन के लिए शुरू हुई इस प्रक्रिया में इस बार कई नियमों में भी बदलाव किया गया है, जिसमें बच्चों की आयु सीमा से जुड़ा नियम भी शामिल है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रकिया शुरू हो गई है. 2018-19 सेशन के लिए शुरू हुई इस प्रक्रिया में इस बार कई नियमों में भी बदलाव किया गया है, जिसमें बच्चों की आयु सीमा से जुड़ा नियम भी शामिल है. आज से शुरू हुई इस प्रक्रिया में एडमिशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी होगी. मतलब पेरेंट्स 27 दिसंबर से 17 जनवरी तक एडमिशन फॉर्म अलग-अलग स्कूलों में जमा करा सकते हैं. एडमिशन के लिए चयनित बच्चों की पहली सूची 15 फरवरी को निकाली जाएगी.

Advertisement

किस-किस आधार पर मिलते हैं पॉइंट्स

1. माता या पिता में से कोई एक उसी स्कूल का पास आउट होना चाहिए, जिसमें बच्चे का एडमिशन कराना है.

2. उस स्कूल में बच्चे का कोई भी सिबलिंग पढ़ रहा हो.

3. इसके अलावा अगर कोई पड़ोसी उस स्कूल में पढ़ रहा हो, जिसमें एडमिशन लेना चाहते हैं तब भी बच्चे को एडमिशन में मदद मिल सकती है.

4.आपका घर उस स्कूल से कितना दूर है और इसमें किलोमीटर के आधार पर पॉइंट बढ़ते रहते हैं..

जानें- किस आधार पर होते है नर्सरी एडमिशन, ये रहा इस साल का शेड्यूल

इस आधार पर मिलते हैं पॉइंट्स

पिछले साल अलमनाई क्राइटेरिया के लिए ज्यादातर स्कूलों ने 10 से 30 के बीच पॉइंट दिए थे. इसी तरह सिबलिंग को भी 20 से 30 पॉइंट दिए गए थे. गर्ल चाइल्ड के लिए 5 से 10 पॉइंट रखे गए थे, हालांकि कुछ स्कूलों ने इसे 15 पॉइंट तक भी दिए थे. बता दें कि इन पॉइंट्स का कुल 100 होता है और समान पॉइंट होने पर ड्रॉ निकाला जाता है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में करीब 1700 स्कूलों में करीब सवा लाख नर्सरी की सीटें हैं, मगर कुछ स्कूलों में एडमिशन की मारामारी रहती है. सरकारी जमीन पर करीब 420 स्कूल हैं और यही ज्यादातर पैरेंट्स की पसंद हैं.

2017 में स्कूली एजुकेशन को लेकर हुए ये बदलाव, लागू हुए नए नियम

ये है पूरा कार्यक्रम

क्राइटेरिया और पॉइंट अपलोड करने की डेट- 26 दिसंबर

ऐडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 27 दिसंबर

फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 17 जनवरी

स्टूडेंट्स की डिटेल अपलोड करने की तारीख- 1 फरवरी

पॉइंट सिस्टम के तहत मार्क्स अपलोड करने की तारीख- 8 फरवरी

चुने गए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट (वेटिंग लिस्ट भी)- 15 फरवरी

दूसरी लिस्ट की तारीख- 28 फरवरी

एडमिशन की आखिरी तारीख- 1 मार्च

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement