Advertisement

कैब ड्राइवर ने किया डॉक्टर को किडनैप, ओला से मांगी 5 करोड़ फिरौती

दिल्ली से दो सप्ताह पहले अगवा किए गए डॉक्टर को पुलिस ने मेरठ से सकुशल बरामद कर लिया. इस अपहरण की साजिश ओला कैब के ड्राइवर और उसके साथियों ने रची थी. आरोपियों ने डॉक्टर को छोड़ने की एवज में ओला कंपनी से पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली/मेरठ,
  • 20 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

दिल्ली से दो सप्ताह पहले अगवा किए गए डॉक्टर को पुलिस ने मेरठ से सकुशल बरामद कर लिया. इस अपहरण की साजिश ओला कैब के ड्राइवर और उसके साथियों ने रची थी. आरोपियों ने डॉक्टर को छोड़ने की एवज में ओला कंपनी से पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

अपहरण की यह वारदात बीती 6 जुलाई की है. प्रीत विहार के मेट्रो हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर श्रीकांत गौड़ ने रात 11 बजे घर जाने के लिए ओला कैब बुक की थी. थोड़ी देर में ही ड्राइवर सुशील कैब लेकर उनकी लोकेशन पर पहुंच गया. कुछ दूर चलने के बाद ड्राइवर के साथी भी कैब में बैठ गए. डॉक्टर गौड ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली.

आरोपी डॉक्टर को अपने साथ लेकर यूपी के मेरठ जा पहुंचे, जहां उनका ठिकाना था. उन्होंने वहां डॉक्टर को एक घर में बंधक बना लिया. अपहरण के बाद आरोपियों ने उसकी रिहाई के बदले ओला कंपनी से 5 करोड़ की फिरौती मांगी. इस बात की सूचना ओला कंपनी ने पुलिस को दी.

Advertisement

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. जांच में पता चला कि कैब में जीपीएस लगा हुआ है. इसके बाद लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस दौराला के दादरी में आरोपियों के ठिकाने तक जा पहुंची. जब इस बात की भनक बदमाशों को लगी तो वे दूसरी गाड़ी लेकर फरार हो गए.

पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को बदमाशों के मेरठ वाले ठिकाने का पता चल गया. बुधवार को पुलिस ने बदमाशों के ठिकाने की घेराबंदी कर ली. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. कुछ देर चली गोलीबारी के बाद पुलिस ने विवेक उर्फ मोदी, प्रमोद और अनुज नामक बदमाश को अरेस्ट कर लिया. अगवा किए गए डॉक्टर को भी सकुशल बरामद कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर सुशील और अनुज ने इस तरह की वारदात की योजना बनाई थी. प्लान के मुताबिक सुशील के फर्जी कागजात तैयार करवाकर एक गाड़ी को ओला कंपनी में लगवाया गया था. उसी के बाद से आरोपी किसी शिकार की तलाश कर रहे थे. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कैब भी बरामद कर ली है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement