Advertisement

दिल्ली के पालम में डीजे के चक्कर में चली गोली, दो घायल

'डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो' की फरमाइश पर पहले तो झगड़ा हुआ, बाद में गोली चल गई. तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो) प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
रविकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

दिल्ली के पालम में एक प्रोग्राम के दौरान गाना बजाने को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें गोलियां चल गईं. इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बीती रात पालम इलाके में नरेश नाम के एक व्यक्ति के यहां कोई प्रोग्राम चल रहा था. दो युवक सेकी ओर तुषार ने डीजे पर अपना मनपसंद गाना बजाने की फरमाइश की. उनके मना करने पर इन दोनों युवकों का डीजे वालों से झगड़ा हो गया. कुछ देर में ही मामला गंभीर हो गया. डीजेके मालिक अमित के भाई संजय तक झगड़े की बात पहुंची, तो संजय रिवॉल्वर निकाल लाया. 

Advertisement

देखते-देखते संजय की सेकी और तुषार से बहस हो गई. इस बीच दोनों युवकों को संजय ने गोली मार दी. फायर की आवाज सुनते ही प्रोग्राम में अफरातफरी मच गई. दोनों युवकों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्टकर लिया है.

डिप्टी पुलिस कमिश्नर देवेंद्र आर्या ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को द्वारका के एक अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों का अभी इलाज चल रहा है. सेकी और तुषार खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर संजय और उसके भाई आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement