Advertisement

पीतमपुरा को मिलेगी जाम से निजात, 500 कारों की पार्किंग होगी शुरू

एमसीडी के मुताबिक यहां मल्टीलेवल पार्किंग के साथ ही कमर्शियल कॉम्पलेक्स भी होगा जिससे एमसीडी को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने किया शिलान्यास केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने किया शिलान्यास
जावेद अख़्तर/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के पीतमपुरा में हर रोज लगने वाला ट्रैफिक जाम जल्द ही खत्म हो सकता है. नॉर्थ एमसीडी ने पीतमपुरा में 500 गाड़ियों की मल्टीलेवल पार्किंग की योजना पर काम तेज कर दिया है.

इस मल्टीलेवल कार पार्किंग का दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और उत्तरी दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता ने पीतमपुरा के शिवा मार्केट में शिलान्यास किया. एमसीडी के मुताबिक यहां मल्टीलेवल पार्किंग के साथ ही कमर्शियल कॉम्पलेक्स भी होगा जिससे एमसीडी को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. इसके अलावा अत्याधुनिक तकनीक से बनने जा रही इस मल्टीलेवल पार्किंग में रेनवाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा होगी. ये मल्टीलेवल कार पार्किंग प्रोजेक्ट 3605 वर्ग मीटर जगह में बनाया जाएगा और इसका निर्माण अगले 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मल्टीलेवल कार पार्किंग कुल 12 मंजिल की होगी जिसमें 2 फ्लोर का बेसमेंट होगा और 10 फ्लोर जमीन के ऊपर होंगे.

Advertisement

इसके अलावा दिव्यांगों की सुविधा के लिए इनमे लिफ्ट भी होगी औप पूरी इमारत को अग्नि रोधी बनाया जाएगा. आपको बता दें कि इसके अलावा नॉर्थ एमसीडी जल्द ही गांधी मैदान कार पार्किंग परियोजना भी शुरु करने जा रही है जहां 2 हजार 350 कारों की पार्किंग की व्यवस्था होगी.

उत्तरी दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता के मुताबिक फिलहाल नॉर्थ एमसीडी 103 पार्किंग साइट्स चला रही है जहां 31 हजार गाड़ियां पार्क होती हैं. वहीं आने वाले महीनों में नॉर्थ एमसीडी 58 नई पार्किंग साइट्स भी बनाने जा रही है जिससे उत्तरी दिल्ली में पार्किंग के लिए और ज्यादा जगह मिल सकेगी. मेयर ने बताया कि उन्होने हाल ही में डीडीए के वीसी से भी मुलाकात की है और उनसे पार्किंग साइट्स के लिए जमीन की मांग की है.  

हर्षवर्धन का दिल्ली सरकार पर हमला

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एमसीडी में वित्तीय संकट के बावजूद इस प्रोजेक्ट को शुरु करने के लिए तारीफ की. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी एमसीडी को काम ना करने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी में भले ही हमारी सरकार है लेकिन दिल्ली की सरकार में जो लोग हैं वे विकास कार्यों में एमसीडी का समर्थन नहीं कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement