Advertisement

नकली चेक बनाकर ठगी की कोशिश, दिल्ली से 5 लोग गिरफ्तार

इनमें एक बैंक का कर्मचारी भी था, जो गैंग को बैंक से जुड़ी सारी जानकारियां देता था. इस तरह नकली चेक बनाए जाते थे.

पकड़े गए ठग पकड़े गए ठग
अंजलि कर्मकार/नितिन जैन
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नकली चेक से ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग ने श्री शिरडी साईं बाबा ट्रस्ट के नाम पर दो अलग-अलग नकली चेक से 11 करोड़ 71 लाख रुपये की ठगी की कोशिश की. इस गैंग के 5 सदस्यों को अरेस्ट कर लिया गया है.

ऐसे हुआ खुलासा
करोड़ों की मोटी रकम के चेक पर बैंक मैनेजर की नजर गई. 11 करोड़ का चेक कोलकाता का था, तो 71 लाख का चेक मुंबई का. बैंक मैनेजर को चेक पर शक हुआ, तो उसके ग्राहक से पूछताछ की. बैंक का शक सही निकला. किसी भी बैंक से ये चेक जारी ही नहीं हुए थे. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और गैंग का पर्दाफाश हुआ.

Advertisement

बैंक का कर्मचारी भी शामिल
ऋषि पाल, डीसीपी ईस्ट ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर टीम ने जाल बिछाया. एक-एक कर गैंग के सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक बैंक का कर्मचारी भी था, जो गैंग को बैंक से जुड़ी सारी जानकारियां देता था. इस तरह नकली चेक बनाए जाते थे. पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement