दिल्ली: मोबाइल चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

16 जून को दिल्ली के निजामुद्दीन थाने की पुलिस को PCR के जरिए खबर मिली कि निजामुद्दीन इलाके के DDA पार्क बाबा भूरे शाह दरगाह के पास मर्डर हुआ है.

Advertisement
आरोपी मेहताब (फोटो- अरविंद ओझा) आरोपी मेहताब (फोटो- अरविंद ओझा)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

  • निजामुद्दीन के DDA पार्क बाबा भूरे शाह दरगाह के पास मर्डर हुआ
  • 16 जून को निजामुद्दीन थाने की पुलिस को PCR के जरिए खबर मिली

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की एक दरगाह के केयर टेकर ने मोबाइल चोरी के शक में एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 16 जून को दिल्ली के निजामुद्दीन थाने की पुलिस को PCR के जरिए खबर मिली कि निजामुद्दीन इलाके के DDA पार्क बाबा भूरे शाह दरगाह के पास मर्डर हुआ है.

Advertisement

LAC: भारत-चीन झड़प पर बोला विदेश मंत्रालय- दोनों देशों को उठाना पड़ा नुकसान

निजामुद्दीन थाने के एसएचओ मुकेश वालिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक पुरुष की डेड बॉडी पड़ी हुई है. डेड बॉडी पर हर तरफ गहरे चोट के निशान थे. आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर मरने वाले शख्स की पहचान गौतम के तौर पर हुई, गौतम दिल्ली का रहने वाला था.

1 घंटे में कातिल को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

साउथ ईस्ट के डीसीपी आर पी मीणा ने एसएचओ मुकेश वालिया को केस को जल्द सॉल्व करने को कहा और एसएचओ ने टीम एक्टिव की. मुखबिरों से खबर मिली कि निजामुद्दीन इलाके में बने बाबा भूरे शाह दरगाह के केयर टेकर महताब ने 16 जून की रात गौतम को मोबाइल चोरी के शक में पकड़ा था.

Advertisement

चीन विवाद पर कांग्रेस ने पूछे ये सवाल, कहा- क्यों चुप्पी साधे है सरकार

मेहताब ने गौतम को ई-रिक्शा से बांध कर पूरी रात लोहे के रॉड और प्लास्टिक के पाइप से पीटा था. पुलिस ने तुरंत उस सूचना पर मेहताब को ट्रैक किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने मेहताब के पास से एक लोहे की रॉड, एक प्लास्टिक की रॉड बरामद कर ली है जिसका इस्तेमाल हत्या के लिए किया गया था. मेहताब बाबा भूरे शाह दरगाह का केयर टेकर है. साथ ही साथ बैटरी की दुकान भी चलाता है, उस पर मारपीट का एक केस पहले से दर्ज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement