Advertisement

दिल्ली की लुटेरी नौकरानी गिरफ्तार, 3 दिन में घर कर देती थी साफ

दिल्ली पुलिस ने जनकपुरी और विकासपुरी में बुजुर्ग परिवारों को नशीला खाना खिलाकर लूटने वाली नौकरानी को गिरफ्तार किया. इस शातिर नौकरानी की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी.

नशीला खाना खिलाकर लूटने वाली नौकरानी गिरफ्तार नशीला खाना खिलाकर लूटने वाली नौकरानी गिरफ्तार
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है जो बुजुर्गों के घर में नौकरानी बनकर जाती थी और दो-तीन दिन के अंदर ही पूरा घर साफ कर फरार हो जाती थी. पकड़ में आई महिला का नाम रीना उर्फ पिंकी है. वह बिहार के बेगूसराय की रहने वाली है. पुलिस ने रीना के पास से भारी मात्रा में कैश और ज्वैलरी बरामद की है.

Advertisement

कुछ दिनों पहले पुलिस को जनकपुरी इलाके से शिकायत मिली थी कि एक बुजुर्ग दंपत्ति को नशीला खाना खिलाकर नौकरानी ने लूट लिया है. नशीले खाने की वजह से बुजुर्ग दंपति की हालत बेहद खराब हो गई थी और दोनों कई दिनों तक आईसीयू में भर्ती रहे थे. पुलिस तभी से इस नौकरानी के पीछे लगी थी. पुलिस को ये भी पता लगा था कि ये नौकरानी दो-तीन दिन में आईडी प्रूफ देने का बहाना करती थी और जितना जल्दी हो सके लूट कर भाग जाती थी.

इस शातिर महिला तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 40 सीसीटीवी कैमरों के कई दिनों की फुटेज को चेक किया. 2 हजार पम्फलेट छपवाए और बीट सिपाहियों की मदद से घर-घर तक इस पम्फलेट बंटवाया. तब कहीं जाकर पुलिस ने इसका पता लगाया और इसे बेगूसराय से गिरफ्तार किया. इसकी गिरफ्तारी से 4 मामले जनकपुरी के और विकासपुरी का एक मामला सुलझा है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, ये सिर्फ बुजुर्ग दंपति को ही अपना शिकार बनाती थी और घर में घुसने के दो या तीसरे दिन ही खाने में कोई नशीली चीज मिला देती, जिससे सब सो जाते और ये रात में पूरा घर साफ कर फरार हो जाती. खास बात यह है कि ये अकेले ही सब कुछ कर रही थी, अब तक की जांच में इसके किसी साथी के बारे में नहीं पता लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement