Advertisement

आंख में मिर्ची डालकर लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली में आए दिन लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं. दिल्ली पुलिस को ऐसे ही एक लूटपाट करने वाले कुख्यात गिरोह के बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

दिल्ली में आए दिन लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं. दिल्ली पुलिस को ऐसे ही एक लूटपाट करने वाले कुख्यात गिरोह के बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है.

पुलिस ने एक गिरोह के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह को मिर्ची गिरोह के नाम से जाना जाता है. पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सक्रिय यह गिरोह लोगों को कैब मे लिफ्ट दे कर उन्हें लूटता था और फिर मिर्च के पाउडर से उन पर हमला कर देता था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि परमजीत सिंह, सुनील और विकी नाम के तीन बदमाश तिलक नगर के निवासी हैं और धौला कुआं से आजादपुर तक रिंग रोड तथा बाहरी रिंग रोड में सक्रिय थे. इन लोगों को 17 अगस्त को जनकपुरी मे डिस्टि्रक्ट सेंटर से गिरफ्तार किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement