Advertisement

दिल्ली: मेट्रो स्टेशन के पास हुई मुठभेड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली सोमवार तड़के सुबह गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. दरअसल नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है.

इसी जगह पर हुई थी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ इसी जगह पर हुई थी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

राजधानी दिल्ली सोमवार तड़के सुबह गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. दरअसल नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है.

मामला दिल्ली के साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट स्थित नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन इलाके का है. पुलिस को इनामी बदमाश अकबर उर्फ दानिश और आसिफ के इलाके में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई. खुद को घिरता देख दानिश और आसिफ ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

Advertisement

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों ओर से करीब 13 राउंड गोलियां चली. जिसके बाद पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आसिफ वहां से भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने दानिश पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था. फिलहाल पुलिस आसिफ की तलाश में इलाके में दबिश दे रही है.

गौरतलब है कि पुलिस को आशंका थी कि बदमाशों के पास हथियार हो सकते हैं. लिहाजा पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर बदमाशों को दबोचने के लिए निकले थे. एनकाउंटर के दौरान कई गोलियां पुलिसकर्मियों के जैकेट पर लगी थी. पुलिस के जवानों ने अगर बुलेट प्रूफ जैकेट न पहनी होती तो जवानों की जान पर बन आ सकती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement