Advertisement

दिल्ली: 100 करोड़ की हेरोइन जब्त, असम से चाय पत्ती के साथ लाते थे

पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है, वो बहुत ही शातिराना ढंग से चाय पत्ती के साथ ड्रग्स मिलाकर असम से दिल्ली लाते थे और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे.

गिरफ्तार आरोपी (फोटो-पुनीत शर्मा) गिरफ्तार आरोपी (फोटो-पुनीत शर्मा)
जावेद अख़्तर/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने नशे का धंधा करने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. स्पेशल टीम ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 100 करोड़ की हेरोइन जब्त की है.

ये तस्कर गुवाहाटी से ड्रग्स लाते थे और देश के अलग अलग राज्यों में सप्लाई करते थे. असम से ये ड्रग्स चाय की पत्ती के साथ मिलाकर लाए जाता था.

Advertisement

इससे पहले पुलिस ने 13 तारीख को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से शाहिद नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया था. शाहिद गुवाहाटी से चाय की पत्ती के साथ हेरोइन छिपाकर दिल्ली लाता था. उसे ड्रग्स की यह खेप मनसोर के सप्लायर घनश्याम को देनी थी. पुलिस ने घनश्याम को भी गिरफ्तार कर लिया है.

स्पेशल सेल के मुताबिक शाहिद पिछले काफी समय से गुवाहाटी और इम्फाल जाता है, जहां से ड्रग्स लाकर दिल्ली-एनसीआर, मध्यप्रदेश और पंजाब में सप्लाई करता था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक घनश्याम पैसों का जुगाड़ करता है.जिससे ड्रग्स खरीदा जाता था. स्पेशल सेल अब उन ड्रग तस्करों की तलाश कर रही है जिन्हें ये दोनों ड्रग्स बेचा करते थे.

हाल ही के दिनों में स्पेशल सेल ने 20 किलो हेरोइन भी दिल्ली से ज़ब्त की थी और अब 25 किलो हेरोइन बरामद की है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि म्यांमार से भी ड्रग्स लाया जाता है. स्पेशल सेल अब इम्फाल के उस शख्स की तलाश कर रही है जो नशीले पदार्थ की तस्करी करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement