Advertisement

दिल्लीः 5 और 10 रुपये के नकली सिक्के बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

दिल्ली के बवाना इलाके में पुलिस ने नकली सिक्के बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के पास से 600 किलो से ज्यादा नकली सिक्के बरामद किए हैं.

नकली सिक्के बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ नकली सिक्के बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
अनुज मिश्रा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

दिल्ली के बवाना इलाके में पुलिस ने नकली सिक्के बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के पास से 600 किलो से ज्यादा नकली सिक्के बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरोह का मुख्य सरगना और आरोपी फैक्ट्री मालिक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह पर नकेल कसी है जो काफी वक्त से नकली सिक्के बनाने के गोरखधंधे में लिप्त था. दरअसल पुलिस को मिली सूचना के बाद दिल्ली के बवाना इलाके में छापेमारी की गई. छापे में पुलिस को 5 और 10 रुपये के नकली सिक्के बनाने का काफी मैटीरियल बरामद हुआ.

Advertisement

साथ ही पुलिस को तकरीबन 600 किलो नकली सिक्के भी बरामद हुए. 5 और 10 रुपये के यह सिक्के बिल्कुल असली सिक्कों की तरह दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने मौके से नरेश नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वहीं फैक्ट्री का कथित मालिक पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही फरार हो गया.

पुलिस को जांच में पता चला कि फैक्ट्री मालिक पर बिहार के अररिया जिले में हत्या का एक मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह बड़ी ही चालाकी से इलाके में नकली सिक्के बनाने के काम में जुटा हुआ था. दरअसल लोगों को दिखाने के लिए इसे एक कार पॉलिश की फैक्ट्री का रूप दिया गया था.

वहीं नकली सिक्के बनाने के काम में जुटे लोगों को भी फैक्ट्री मालिक ने बंधक बना रखा था. उन्हें आपस में किसी से बात करने की इजाजत नहीं थी. फैक्ट्री मालिक ने सभी के फोन भी जब्त कर रखे थे. बता दें कि इससे पहले यह गिरोह यूपी के दादरी में नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री चला रहा था.

Advertisement

वहां पुलिस ने छापा मारा तो गिरोह के सदस्यों ने दिल्ली के बवाना इलाके में डेरा डाल लिया. फिलहाल पुलिस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस जल्द ही गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement