Advertisement

गिरफ्त में आया इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग, 8 राज्यों में 500 वारदातों को दिया अंजाम

दिल्ली पुलिस की एएटीएस विंग ने इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने 500 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.

पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

दिल्ली पुलिस की एएटीएस विंग ने इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने 500 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.

पकड़े गए सदस्यों में एक बदमाश सुनील उर्फ सन्नी झारखंड जेल से भागने का आरोपी है. वहीं गिरोह के सरगना धर्मपाल उर्फ पल्ला पर 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस पिछले काफी वक्त से इस ऑटो लिफ्टर गैंग की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इन चारों ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, झारखंड समेत कई राज्यों में 500 से भी ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है.

Advertisement

गिरोह के दो अन्य सदस्य भीमा और टीनू पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऑटो लिफ्टिंग की बदौलत गिरोह ने काफी धन-दौलत जमा कर ली थी. पुलिस ने गिरोह के पास से 4 कारें भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस गिरोह के कारनामों की फेहरिस्त तैयार कर आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement