Advertisement

दिल्ली पुलिस ने किया ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रवीन्द्र यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान राम कुमार (22) और मोहमूद आलम (39) के रूप में की गई है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:37 AM IST

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार करके करोड़ों रुपये मूल्य के स्यूडोएफेडरीन और हशीश जैसे मादक पदार्थ बरामद किए हैं. इसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में मादक पदार्थ संचालन के दो रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रवीन्द्र यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान राम कुमार (22) और मोहमूद आलम (39) के रूप में की गई है. इन्हें दो अलग-अलग अभियानों में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने बिछाया जाल
खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के नजदीक और शहर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में दिचुआन-हिरणकुडना रोड पर जाल बिछाया और क्रमश: कुमार और आलम को गिरफ्तार किया.

कुमार के पास से पुलिस ने 50 किलोग्राम स्यूडोएफेडरीन बरामद किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है. एक अन्य टीम ने आलम के पास से करीब छह लाख रुपये मूल्य के तीन किलोग्राम हशीश बरामद किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement