Advertisement

दिल्लीः ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट को ठगने वाले दो युवक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दो ऐेसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग को ही ठगी का शिकार बना दिया था. दरअसल गिरफ्त में आए आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने धोखाधड़ी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

दिल्ली पुलिस ने दो ऐेसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग को ही ठगी का शिकार बना दिया था. दरअसल गिरफ्त में आए आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने धोखाधड़ी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम रॉबिन और मोहित हैं. दोनों आरोपियों ने ऑनलाइन शॉपिंग मामले में अभी तक 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने एमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना रखा था.

Advertisement

दोनों ने अकाउंट बनाए जाने के दौरान मांगी जाने वाली हर जानकारी गलत दी हुई थी. पुलिस की माने तो दोनों आरोपी अपने नकली अकाउंट से महंगे-महंगे सामान मंगवाया करते थे. जब डिलीवरी बॉय सामान लेकर इनके फर्जी पते पर पहुंचता था, तब दोनों शातिर अपराधी डिलीवरी बॉय को बातों में उलझाकर सामान बदल दिया करते थे.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों असली सामान के बदले बॉक्स में पत्थर और साबुन रखकर उसे पैक कर दिया करते थे. फिलहाल दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अभी तक इन्होंने धोखाधड़ी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.

गौरतलब है कि त्योहारों के इस महीने में ऑनलाइन शॉपिंग बाजार में होड़ मची हुई है. शॉपिंग वेबसाइट्स हर रोज अपने ग्राहकों को तमाम तरह के ऑफर्स दे रही हैं. ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे लोगों को भी शॉपिंग करते वक्त काफी सतर्क रहने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement