Advertisement

बस्सी ने आप वॉलंटियर्स से कहा, 'जैसा कहा जाए वैसा करें'

दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने ट्विटर पर कहा , ‘दिल्ली पुलिस सरकार की सम विषम योजना लागू करेगी. कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस का सहयोग करें और जैसा कहा जाए वैसा करें. कानून का शासन और जरूरत से ज्यादा सतर्कता बरतना परस्पर विरोधी है.’

दिल्ली के कमिश्नर बीएस बस्सी दिल्ली के कमिश्नर बीएस बस्सी
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:51 AM IST

दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण रोकने के लिए एक जनवरी से निजी कारों के परिचालन पर सम विषम योजना लागू होने के मद्देनजर आप कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह की अतिरिक्त सतर्कता के खिलाफ आगाह किया और कहा कि उन्हें ‘सहयोग’ करना चाहिए और वो‘जैसा कहा जाए वैसा करें’.

कमिश्नर ने किया ट्वीट
दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने ट्विटर पर कहा , ‘दिल्ली पुलिस सरकार की सम विषम योजना लागू करेगी. कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस का सहयोग करें और जैसा कहा जाए वैसा करें. कानून का शासन और जरूरत से ज्यादा सतर्कता बरतना परस्पर विरोधी है.’

दिल्ली पुलिस प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट करने को कहा है जिसके बाद उन्हें अवगत कराया जाएगा और कार्ययोजना के मुताबिक तैनात किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement