Advertisement

दिल्ली: ड्यूटी के बाद लौटा था कांस्टेबल, घर से 50 मीटर दूर हत्या

हेड कांस्टेबल राम अवतार की तैनाती दिल्ली के अंबेडकरनगर थाने में चल रही थी. मंगलवार को वह अपने जैतपुर इलाके में अपने घर आए हुए थे. इसी दौरान रात के वक्त जब वह आटा लेने घर से बाहर गए तो उन पर हमला कर दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

राम अवतार (फाइल फोटो) राम अवतार (फाइल फोटो)
जावेद अख़्तर/राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

राजधानी दिल्ली के जैतपुर थानाक्षेत्र में हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीती रात करीब 11 बजे अज्ञात लोगों ने कांस्टेबल को गोली मारी है, जिसके बाद वह फरार हो गए. मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का शक जताया है.

घटना साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र की है. कांस्टेबल राम अवतार जैतपुर थाने के शक्ति विहार इलाके में रहते थे. परिजनों के मुताबिक, राम अवतार शाम के वक्त घर से कुछ दूर आटा लेने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई.

Advertisement

गोली लगने के बाद कांस्टेबल राम अवतार को नजदीकी अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया और डॉक्टरों ने ब्रॉट डेड घोषित कर दिया.

मृतक कांस्टेबल दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने में तैनात थे. जबकि उनका घर जैतपुर थाना क्षेत्र के शक्ति विहार इलाके में है. ड्यूटी करने के बाद मंगलवार को वह घर लौटे था. जहां अपनी सर्विस रिवॉल्वर रखकर और वर्दी उतारने के बाद वह बाहर गए. घर से महज 50 मीटर की दूरी पर ही उन्हें गोली मार दी गई.

फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि, हमले की सही वजह साफ होना अभी बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement