Advertisement

अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश, 30 लक्जरी कारें बरामद

यह गैंग दिल्ली-एनसीआर से महंगी और लक्जरी कारें चुराता था और नकली कागजात तैयार कर दूसरे राज्यों में बेच देता था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कई राज्यों में सक्रिय कार चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. क्राइम ब्रांच ने इस अंतरराज्यीय गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, और उनके कब्जे से चोरी की 30 लक्जरी कारें बरामद की हैं.

यह गैंग दिल्ली-एनसीआर से महंगी और लक्जरी कारें चुराता था और नकली कागजात तैयार कर दूसरे राज्यों में बेच देता था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इस गैंग का कार चोरी करने का तरीका दूसरे कार चोर गैंगों से काफी जुदा थी. यह गैंग महंगी और लक्जरी कार चुराने के बाद उनके इंजन और चेचिस नंबर बदल देता था. गिरोह इसके लिए बाकायदा इंटरनेट का इस्तेमाल करता था.

इंटरनेट के जरिए ही चेचिस और इंजन नंबर बदलने के बाद फर्जी कागजात तैयार किए जाते. इन फर्जी कागजातों के जरिए सड़क के रास्ते बॉर्डर पार कर गिरोह के सदस्य इन चोरी की कारों को दूसरे राज्यो में बेच देते थे.

यह गैंग अब तक कई दर्जन लक्जरी कारें चुराकर दूसरे राज्यों में बेच चुका है. फिलहाल गिरोह के कब्जे से 30 महंगी लक्जी कारें बरामद की गई हैं.

बरामद कारों की कीमत करोड़ो में बताई जा रही है. गैंग के 11 सदस्यों को गीरफ्तार करने के बाद पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि इनके गैंग में और कितने सदस्य हैं और किन राज्यो में किन लोगों को चोरी की ये कारें बेचा करते थे. सबसे रोचक बात यह है कि गैंग में उच्चा शिक्षा प्राप्त लोग भी हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement