हर ताले की चाबी है इन चोरों के पास, पलक झपकते ही ताला तोड़ उड़ाते थे माल

चोरी करने से पहले ये दोनों चोर उस इलाके की रेकी करते थे. यहां तक कि उस इलाके की सीसीटीवी लाइन को भी काट देते थे. दोनों पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके में रहते हैं.

Advertisement
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में चोर दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में चोर

रविकांत सिंह / चिराग गोठी / राम किंकर सिंह

  • ,
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

दिल्ली पुलिस ने मध्य जिले में दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास हर ताले की चाबी मौजूद है. ये चोर इतने शातिर हैं कि पालक झपकते ही ताला खोलकर घर साफ कर फरार हो जाते थे. दिल्ली पुलिस ने इनको दरियागंज के पटौदी हाउस से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब ये चोरी का माल बेचने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए मोबिन और मोहम्मद आदिल हैं. ये दोनों इतने शातिर हैं कि इनके पास हर ताले की चाबी है. ये दोनों शातिर बदमाश पलक झपकते ही घर साफ कर फरार हो जाते थे और किसी को भनक तक नहीं लगती थी. चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ये लोग पहले उस घर और इलाके की रेकी करते और फिर मौका देख कर चंद सेकंड में ताला खोलकर घर में रखा कीमती सामान ले कर फरार हो जाते थे.

चोरी का तरीका ये होता था कि अगर उस इलाके या घर में सीसीटीवी लगा हुआ होता है, तो चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उसकी तार काट देते थे ताकि चोरी करते समय फुटेज कैमरे में न आ सके. दोनों चोर पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके में रहते हैं. दोनों अभी हाल में निजामुद्दीन इलाके के एक घर से कीमती सामान ले कर फरार हो गए थे.जब चोरी के सामान बेचने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस को इनपर शक हुआ. पुलिस ने जब हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ शुरू की, तो इन लोगों ने चोरी की बात कबूल की.

Advertisement

पुलिस ने इनके पास से चोरी के दो एलईडी टीवी और एक आई पैड बरामद कर लिया है. पुलिस अब इनके और साथियों की तलाश में जुट गई है. इन शातिर चोरों के ऊपर अलग-अलग थानों में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement