Advertisement

दिल्ली 2018 में जमकर टूटे ट्रैफिक नियम, पुलिस ने जारी किया आंकड़ा

पूरे साल दिल्ली में जगह-जगह हमला करने के मामले देखे गए. मगर पुलिस का दावा है कि 2018 में इन मामलों में भी 2017 के मुकाबले कमी देखने को मिली.

ट्रैफिक पुलिस (फोटो-रॉयटर्स) ट्रैफिक पुलिस (फोटो-रॉयटर्स)
अरविंद ओझा/चिराग गोठी/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:39 AM IST

दिल्ली पुलिस ने आज 2018 के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में तमाम आपराधिक आंकड़ों का लेखा जोखा जारी किया. यह जानकर हैरानी होगी कि 2017 के मुकाबले 2018 में दिल्ली में आपराधिक मामलों में छह प्रतिशत का इजाफा देखा गया. ये वे आंकड़े हैं जिन्हें आईपीसी की धाराओं के तहत दर्ज किया गया.  दिल्ली पुलिस के ये आंकड़े बताते हैं कि ट्रैफिक चालान से 105 करोड़ रुपये वसूले गए. 2018 में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 105.99 करोड़ रुपये सभी श्रेणियों के तहत होने वाले चालान से अर्जित किए. जबकि 2017 में 98.56 करोड़ रुपये वसूले गए थे. 2018 में 11,63,438 कुल चलान हुए जबकि 2017 में यह 10,37,325 थी. शायद यही वजह है कि सड़क हादसों में 2018 में मरने वालो की संख्या में इजाफा देखा गया.

Advertisement

साल 2017 में आईपीसी की धाराओं के तहत 2,23,077 मामले दर्ज किए गए थे. वे 2018 में बढ़कर 2,36,476 हो गए. वहीं दिल्ली पुलिस के मुखिया का दावा है कि दिल्ली में लगभग सभी किस्म की संगीन घटनाओं में 2018 में कमी आई है. 2017 के मुकाबले 2018 में अपराध के मामले भी बढ़े और गिरफ्तारियां भी बढ़ीं. साल 2018 में कुल 91,291 लोग गिरफ्तार हुए जबकि 2017 में 84,999 गिरफ्तार किए गए थे.

मगर दिल्ली पुलिस के प्रमुख का दावा है दिल्ली में अपराध को रोकने को लेकर होने वाले प्रयास संतोषजनक हैं. पुलिस का दावा है कि हत्या, डकैती, लूटपाट, स्नैचिंग तकरीबन हर श्रेणी में 2017 के मुकाबले खासी कमी आई. बहरहाल, हत्या के 2017 में 487 मामले दर्ज हुए थे जो मामूली कमी के साथ 2018 में 477 हो गए.

Advertisement

पूरे साल दिल्ली में जगह-जगह हमला करने के मामले देखे गए. मगर पुलिस का दावा है कि 2018 में इन मामलों में भी 2017 के मुकाबले कमी देखने को मिली. हालांकि वही दूसरी तरफ हथियार की बरामदगी के तहत दर्ज मामले बढ़े. 2018 में 1540 केस दर्ज किए गए. इसमें 1901 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 1905 हथियार बरामद हुए जबकि 2017 में 957 केस दर्ज हुए थे. 1141 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और 1381 हथियार बरामद हुए.

इसी तरह 2017 में 2,64,558 मामले सुलझाए गए थे. 2018 में 2,91,039 मामले सुलझे. वहीं गंभीर मामले में कमी देखने को मिली. महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध में कमी, स्ट्रीट क्राइम में कमी, रोड रेज में कमी.

ट्रैनिक नियम पर पुलिस सख्त

ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ काफी सख्त है. ट्रैफिक के नियम के तहत अगस्त 2019 तक दिल्ली में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो जाएगा. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अगर कोई रेड लाइट का उल्लंघन करता है तो उसका चालान जुलाई 2019 से 3डी राडार पर आधारित रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरा करेगा. यह कैमरा ऑटोमेटिक चालान करेगा. यह प्रोजेक्ट 20 करोड़ रुपये का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement