Advertisement

सीरियल रेपिस्ट केसः दिल्ली पुलिस क्यों नकार रही है 700 रेप की वारदात?

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए सीरियल रेपिस्ट सुनील रस्तोगी पर 700 से ज्यादा बच्चियों के साथ रेप करने का आरोप है, लेकिन दिल्ली पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) ओमवीर सिंह मीडिया में चल रही इन खबरों को सरासर गलत बता रहे हैं.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में सीरियल रेपिस्ट सुनील दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में सीरियल रेपिस्ट सुनील
राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए सीरियल रेपिस्ट सुनील रस्तोगी पर 700 से ज्यादा बच्चियों के साथ रेप करने का आरोप है, लेकिन दिल्ली पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) ओमवीर सिंह मीडिया में चल रही इन खबरों को सरासर गलत बता रहे हैं.

डीसीपी ओमवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुनील के 500 या 700 रेप करने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं. डीसीपी ने कहा, पुलिस की कई टीम इस मामले की जांच में जुटी हैं. सुनील के खिलाफ पुलिस को दिल्ली में अब तक पांच और यूपी और उत्तराखंड में कुल 8 वारदातों का रिकॉर्ड मिला है.

Advertisement

सुनील ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार में पत्नी और 4 बच्चे हैं. उसकी सबसे बड़ी बेटी 17 साल की है और दूसरी बेटी 15 साल की है. तीसरी बेटी के अलावा उसका एक बेटा है. सुनील ने खुलासा किया कि उसने दो शादियां की है. अपनी शादियों से पहले ही उसने बच्चियों के साथ रेप जैसी संगीन वारदातें करना शुरू कर दिया था.

बेटियों से हो सकती है पूछताछ
पुलिस सुनील की बेटियों से भी पूछताछ कर सकती है. सीरियल रेपिस्ट सुनील से पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारी इस नतीजे पर पहुंचे है कि वह एक पीडियोफाइल साइको है. डीसीपी ओमवीर सिंह ने सीरियल रेपिस्ट को दबोचने के लिए बनाई गई स्ट्रैटजी के बारे में बात करते हुए कहा, इस सीरियल सेक्सुअल ऑफेंडर का सुराग लगाने के लिए चार टीम बनाई गईं थीं.

Advertisement

खंगाला अपराधियों का पुराना रिकार्ड
हर टीम में 8 पुलिसकर्मी थे. टीम ने दिल्ली, यूपी के कुछ राज्य और उत्तराखंड से शुरूआत की. टीम ने उन लोगों के बारे में पता लगाया जो कुछ महीनों या साल में बच्चियों से रेप के आरोप में गिरफ्तार किए गए हो. दरअसल सुनील रस्तोगी साल 2006 में बच्ची के साथ रेप की कोशिश मामले में गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान उसे 6 महीने की सजा भी हुई थी.

पीड़िता ने CCTV देख की आरोपी की पहचान
वहीं दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में हुई रेप की शिकार नाबालिग पीड़िता ने आरोपी को सीसीटीवी फुटेज में पहचान लिया था. अब सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ सुनील की प्रोफाइल भी पुलिस के हत्थे लग चुकी थी. आखिरकार एक महीने से ज्यादा के कड़े होमवर्क के बाद पुलिस को कामयाबी मिली और सीरियल रेपिस्ट सुनील को दिल्ली के कोंडली इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

स्कूली बच्चियों को बनाता था निशाना
गौरतलब है कि सीरियल रेपिस्ट सुनील ने पिछले 12 साल से बच्चियों के साथ रेप करने की बात कबूल की. उसने पुलिस को बताया कि उसके निशाने पर वह स्कूली लड़कियां होती थी, जो अकेली घर जा रही होती थी. वह बच्चियों को बहाने से अपने साथ ले जाता और फिर किसी सुनसान जगह पर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाता था. फिलहाल सीरियल रेपिस्ट सुनील को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement