Advertisement

दिल्ली के छावला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

आरोप है कि इस साल जून के महीने में दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में पीसी ज्वैलर्स के यहां इन बदमाशों ने अपने साथियों के साथ गोली चलाई थी और लूट की वारदात के साथ रंगदारी भी मांगी थी. दिल्ली पुलिस को इन बदमाशों की काफी लंबे समय से तलाश थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

  • घायल बदमाशों की पहचान विकास और बृजेश के रूप में हुई
  • दोनों के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली में दर्ज हैं कई मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के छावला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है. दोनों बदमाशों को दो-दो गोली लगी है. पुलिस की गोली से घायल दोनों बदमाशों की पहचान विकास और बृजेश के रूप में हुई है. इन बदमाशों के खिलाफ दिल्ली में जबरन वसूली के कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement

आरोप है कि इस साल जून के महीने में दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में पीसी ज्वैलर्स के यहां इन बदमाशों ने अपने साथियों के साथ गोली चलाई थी और लूट की वारदात के साथ रंगदारी भी मांगी थी. दिल्ली पुलिस को इन बदमाशों की काफी लंबे समय से तलाश थी.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये दोनों बदमाश हरियाणा के एक गैंग के सदस्य हैं. हरियाणा में इन दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या समेत 7 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए इन बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस में बढ़ रहा है कोरोना से मौत का आंकड़ा, इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल ने गंवाई जान

दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ उस समय सामने आई है, जब कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है. दिल्ली समेत पूरे देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 87 हजार 360 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 2 हजार 741 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः गैंगस्टर बनने की चाह में पहुंचा जेल, गोली चलाकर मांगी थी एक करोड़ की फिरौती

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement