Advertisement

दिल्लीः अरविंद केजरीवाल के एक और विधायक पर दर्ज हुआ मुकदमा

केजरीवाल सरकार पर संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं. आम आदमी पार्टी के अब एक और विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

हौज खास पुलिस ने दर्ज किया मामला हौज खास पुलिस ने दर्ज किया मामला
चिराग गोठी/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

केजरीवाल सरकार पर संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं. आम आदमी पार्टी के एक और विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ हौज खास थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

राजधानी के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर डाले तो पहले विधायक संदीप कुमार, फिर अमानतुल्ला खान और अब एक बार फिर सोमनाथ भारती पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. विधायक सोमनाथ भारती पर एम्स के चीफ सेकेट्री ऑफिसर ने मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

चीफ सेकेट्री ऑफिसर ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर को धमकाने के आरोप में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मामला बीते शुक्रवार को दर्ज किया गया. चीफ सेकेट्री ऑफिसर के मुताबिक, विधायक सोमनाथ भारती ने एम्स की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है.

विधायक ने बिना किसी सरकारी आदेश के जेसीबी मशीन से जबरन एम्स का गेट तुड़वाने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement