Advertisement

दिल्लीः कार में मिला दूध कारोबारी का शव

राजधानी दिल्ली में दूध के एक कारोबारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. कारोबारी के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है.

मृतक अशोक बंसल मृतक अशोक बंसल
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

राजधानी दिल्ली में दूध के एक कारोबारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. कारोबारी के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला दिल्ली के उस्मानपुर इलाके का है. इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यमुना खादर के पास खड़ी एक ऑल्टो कार में एक दूध कारोबारी की लाश मिली. लाश की शिनाख्त भजनपुरा निवासी अशोक बंसल के रूप में की गई.

Advertisement

45 वर्षीय अशोक दूध के कारोबार से जुड़े हुए थे. पुलिस के मुताबिक, राह चलते लोगों ने कार में लाश को देख पुलिस को इसकी जानकारी दी. कार में लाश मिलने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पुलिस के कई आला अधिकारी पहुंचे.

प्राथमिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. पुलिस को कार से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज तफ्तीश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement