Advertisement

छोटा शकील के खिलाफ FIR, नामी नेताओं की हत्या करवाने की साजिश रचने का आरोप

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को कई ऐसे अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसमें दाऊद इब्राहीम कई बड़े नेताओं और जजों की हत्या की साजिश रच रहा है, इसके लिए उसने छोटा शकील को जिम्मेदारी सौंपी. पुलिस की ओर से शकील पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, छोटा शकील ने हाई ग्रेड के हथियार भी मुहैया करा दिए हैं.

सांकेतिक तस्वीर (IANS) सांकेतिक तस्वीर (IANS)
अरविंद ओझा/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

  • छोटा शकील के पास हाई ग्रेड के कई हथियार मौजूद
  • दिल्ली पुलिस को व्हाट्सऐप चैट से मिले अहम सुराग
  • छोटा शकील की सफाई- मेरी ऐसी कोई योजना नहीं

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर के मुताबिक स्पेशल सेल को इनपुट मिला है कि छोटा शकील दिल्ली में बड़े और नामी नेताओं की हत्या करवाने की साजिश रच रहा है. इसके साथ ही वह कुछ बड़े जजों को भी निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा है.

Advertisement

एफआईआर के मुताबिक ऐसे इनपुट मिले हैं कि छोटा शकील के निशाने पर राजनीति और न्यायपालिका से जुड़े लोग थे. उसकी योजना लोगों की हत्या करने की थी.

छोटा शकील की सफाई

आजतक पर अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की खबर देखने के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे छोटा शकील ने फोन कर इस मामले पर अपनी सफाई दी. उसने कहा, 'मैं ऐसी कोई प्लानिंग नहीं कर रहा, न ही किसी को टॉरगेट करने वाला हूं, झूठ है सब.' छोटा शकील ने मैसेज किया कि मेरा इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है, ये गलत सूचना है आप लोगों के पास.

एफआईआर के अनुसार, छोटा शकील के पास हाई ग्रेड के कई हथियार मौजूद हैं. सेल को व्हाट्सऐप चैट के मुताबिक कुछ ऐसे सुराग मिले हैं. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर इस मामले को मॉनिटर कर रहे हैं.

Advertisement

निशाने पर कई नेता

छोटा शकील की ओर से हत्या को लेकर खतरनाक सुराग मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने कई नेताओं को अलर्ट कर दिया है.

दिल्ली पुलिस को ऐसे सुराग मिले हैं कि दाऊद इब्राहीम दिल्ली के कई बड़े नेताओं और न्यायिक क्षेत्र से जुड़ी बड़ी हस्तियों को मारने की योजना बना रहा है. दिल्ली पुलिस को सुराग मिल चुके हैं. दाऊद की योजना पर काम करने के लिए छोटा शकील को जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें--- सामने आई इंदिरा गांधी और करीम लाला की तस्वीर, राउत के बयान से मचा है सियासी बवाल

इसे भी पढ़ें--- संजय राउत पर कांग्रेस हमलावर, कहा- ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं

माना जा रहा है कि छोटा शकील ने हाई ग्रेड के हथियार मुहैया कराई और माना जा रहा है कि उसने अपने सहयोगियों को यह हथियार दे भी दिए हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम सेल की पहुंच डी गैंग से जुड़े व्हाट्सऐप चैट तक हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement