Advertisement

जेएनयू विवाद: कन्हैया, उमर और अनिर्बान से फिर पूछताछ, बयानों में अंतर

दिल्ली पुलिस जेएनयू विवाद के तीनों आरोपी- कन्हैया, उमर और अनिर्बान से फिर पूछताछ कर रही है. इससे पहले गुरुवार को भी इन तीनों से 5 घंटे पूछताछ की गई थी.

जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारों को लेकर तीनों हैं आरोपी जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारों को लेकर तीनों हैं आरोपी
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

दिल्ली पुलिस जेएनयू विवाद के तीनों आरोपी- कन्हैया, उमर और अनिर्बान से फिर पूछताछ कर रही है. इससे पहले गुरुवार को भी 5 घंटे पूछताछ की गई थी. दिल्ली पुलिस की पूछताछ के बाद कन्हैया को दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

शुक्रवार को इन तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. पुलिस ने सुबह 10:30 बजे तीनों से पूछताछ शुरू कर दी थी. दिल्ली पुलिस के पास सिर्फ एक दिन के लिए कन्हैया कुमार की कस्टडी है. हालांकि शुरुआत में कन्हैया कुमार को अलग कमरे में बैठाकर पूछताछ की गई ताकि उमर खालिद और अनिर्बान उसके बयान को प्रभावित न कर सकें. उसके बाद तीनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल पूछे गए.

Advertisement

तीनों ने दिए अलग-अलग बयान
पुलिस की पुछताछ में तीनों आरोपियों ने अलग-अलग बयान दिए हैं. कन्हैया कुमार ने पहले कहा था कि 9 फरवरी को वह हॉस्टल रूम में था, और वह तब बाहर आया जब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे बुलाया और कहा कि बाहर एबीवीपी और इवेंट के आयोजकों के बीच झड़प की स्थिति हो गई है. वहीं उमर खालिद ने राष्ट्रविरोधी नारे लगाने की बात से साफ इनकार कर दिया है. अनिर्बान ने कहा कि नारे लगे थे लेकिन वह इससे अनजान था कि यह राष्ट्रविरोधी हैं.

तीनों आरोपियों को पुलिस ने कुछ वीडियो भी दिखाए हैं. इनमें से कुछ लोगों को पहचाना गया है और कुछ लोगों को नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement