Advertisement

उमा भारती के घर पर तैनात हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल की पहचान दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट के बृजपाल के रूप में हुई है.

अरविंद ओझा/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

केंद्रीय मंत्री उमा भारती के आवास पर तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने रविवार रात अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

यह घटना रव‍िवार रात करीब साढ़े दस बजे की है. घटना की सूचना मिलने ही पुलिस की टीम जल संसाधन, नदी विकास और गंगा जीर्णोद्धार मंत्री उमा भारती के अकबर रोड स्थित आवास पर पहुंच गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल की पहचान दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट के बृजपाल के रूप में हुई है. घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

अभी सुसाइड की वजह पता नहीं चल पाई है. मौके से मृत हेड कांस्टेबल की सर्विस रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है. डीसीपी (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने बताया, ‘अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बृजपाल के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement