Advertisement

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस सख्‍त

होली नजदीक आते ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ मुहिम तेज करते हुए सोमवार की रात जगह-जगह मुहिम चलाई. ड्रंकन ड्राइविंग से होने वाली सड़क दुर्घटनाएं त्‍योहारों के मौके पर आम हो जाती है, कई इलाके में पुलिस ने जांच की मुहिम चलाई.

दिल्‍ली आज तक ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

होली नजदीक आते ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ मुहिम तेज करते हुए सोमवार की रात जगह-जगह मुहिम चलाई. ड्रंकन ड्राइविंग से होने वाली सड़क दुर्घटनाएं त्‍योहारों के मौके पर आम हो जाती है, कई इलाके में पुलिस ने जांच की मुहिम चलाई.

मिंटो रोड इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने शाम से रात 12 बजे तक वहां से गुजरने वालों का एल्कोमीटर टेस्ट के जरिए शरीर में अल्कोहल की सीमा जांची. तय सीमा से ज्‍यादा शराब का सेवन किए जाने वालों के चालान भी काटे गए. शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर कुछ ने तो चालान की रकम चुकाई तो किसी ने मुंह छिपाने में ही भलाई समझी.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के लिए स्पेशल टीम बनाई है. इसमें 200 ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी जगह-जगह तैनात हैं. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से गुजारिश की है कि लोग इन नियमों का पालन करें.
- शराब पीकर गाड़ी न चलाएं
- गाड़ी की रफ्तार लिमिट में रखें
- किसी से रेस न लगाएं
- दो पहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट जरूर पहनें
- मोटरसाईकिल पर दो से ज्‍यादा लोग सवार न हों

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement