Advertisement

जेएनयू मामले में तीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस

गौरतलब है कि 9 फरवरी की रात जेएनयू परिसर में हुई देशविरोधी नारेबाजी के मामले में पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले के अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं जिनमें से तीन के खिलाफ शनिवार को पुलिस लुकआउट नोटिस जारी किया है.

जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारों को लेकर हुआ विवाद जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारों को लेकर हुआ विवाद
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

जेएनयू में हुई देशविरोधी नारेबाजी के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस के इस लुकआउट नोटिस में खालिद, अनिर्बान, और रियाज नाम के छात्रों के नाम हैं.

गौरतलब है कि 9 फरवरी की रात जेएनयू परिसर में हुई देशविरोधी नारेबाजी के मामले में पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले के अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं जिनमें से तीन के खिलाफ शनिवार को पुलिस लुकआउट नोटिस जारी किया है.

Advertisement

नोटिस के मुताबिक इंटरनेशनल स्टडीज (स्पैनिश) कोर्स के रियाज नामक छात्र पर आरोप है कि उसने इस इवेंट के लिए साउंड सिस्टम का प्रबंध किया. इसके साथ ही इस छात्र पर आरोप है कि इसने इस इवेंट की फोटोज को सोशल मीडिया पर डाला.

मॉडर्न स्टडीज में पीएचडी स्कॉलर अनिर्बान पर आरोप है कि उसने इसके पोस्टर, बैनर बनाए. इसके साथ ही ये उन 10 छात्रों में से एक है जिन्होंने 9 फरवरी के प्रोग्राम की अनुमति ली थी. सोशल साइंस में पीएचडी कर रहे उमर खालिद पर इस प्रोग्राम के आयोजक होने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement