Advertisement

खुलासाः शादीशुदा बहन ने ही प्रेमी से लुटवाया था भाई का घर, गिरफ्तार

दिल्ली के शालीमार बाग में रविवार को हुए लूटकांड को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया. पुलिस ने खुलासा किया कि पीड़ित परिवार की सदस्य शादीशुदा महिला ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने भाई के घर में लूटपाट करवाई थी.

बहन ने प्रेमी को घर की सारी जानकारी दी थी बहन ने प्रेमी को घर की सारी जानकारी दी थी
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

दिल्ली के शालीमार बाग में रविवार को हुए लूटकांड को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया. पुलिस ने खुलासा किया कि पीड़ित परिवार की सदस्य शादीशुदा महिला ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने भाई के घर में लूटपाट करवाई थी.

पुलिस के मुताबिक, वारदात वाले दिन अचानक दो बदमाश शालीमार बाग निवासी अग्रवाल दंपति के घर में घुसे. उन्होंने रोहिणी अग्रवाल नामक महिला को बंधक बना लिया. रोहिणी के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने उससे जबरन लॉकर खुलवाए और उसमें रखा कैश और मोबाइल लूटकर वहां से फरार हो गए.

Advertisement

वारदात के वक्त घर में रोहिणी की ननद (पति की बहन) आरती अग्रवाल भी मौजूद थी. लूटपाट की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे के अंदर दोनों लुटेरों को धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने जो खुलासा किया वह बेहद चौंकाने वाला था.

पकड़े गए एक आरोपी मोहम्मद खान ने पुलिस को बताया कि उसके और आरती के बीच अवैध संबंध हैं. आरती अपने पति से नाखुश थी और प्रेमी मोहम्मद खान के साथ घर बसाना चाहती थी. पुलिस ने जब मोहम्मद खान की कॉल डिटेल खंगाली तो उसमें आरती और मोहम्मद खान के बीच काफी बातचीत के सबूत मिले.

आरती ने ही अपने प्रेमी मोहम्मद खान और उसके साथी को घर की पूरी जानकारी दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. परिवार की सदस्य के लुटेरों के साथ शामिल होने से परिजन भी बेहद हैरान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement