Advertisement

गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए लूटता था गाड़ियां, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा

पैसे वाला होने के बावजूद रोहित नाम का यह शख्स अपनी माशूका की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए गाड़ियां लूटा करता था. पुलिस के मुताबिक इस पर वाहन लूट के साथ युवतियों से छेड़छाड़ के भी मामले थें.

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन लुटेरा दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन लुटेरा
तनसीम हैदर/विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जो गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए गाड़ियां लूटता था. यह शख्स पहले तो कहीं जाने के लिए गाड़ी बुक किया करता था फिर रास्ते में असलहा दिखाकर लूट लिया करता था.

ताजा मामला कापसहेड़ा थाने का है. जब इस शख्स ने गुरुग्राम जाने के लिए गाड़ी बुक की. लेकिन रास्ते में ही देसी कट्टा दिखाकर गाड़ी को लूट लिया. गांड़ी के ड्राइवर द्वारा थाने में शिकायत करने पर कुछ ही घंटों बाद दिल्ली पुलिस ने जीपीएस की मदद से दो लोगों को कार और असलहे समेत गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
 

नीले रंग की टी शर्ट पहने मुख्य आरोपी की पहचान रोहित के तौर पर हुई है. जिसके अपराध की लंबी फेहरिस्त थी. और दर्जन भर मामले में वांछित था. खास तौर पर दिल्ली के उत्तम नगर और आस पास के इलाके में इसका रिकॉर्ड बेहद खराब था. यह गाड़ियां लूटता था, बल्कि इसके खिलाफ लड़कियों के साथ छेड़खानी के कई मामले भी थे. अच्छी पृष्ठभूमि के बावजूद रोहित अपनी गर्लफ्रेंड की चाहत पूरी करने और मौज मस्ती के लिए गाड़ियां लूटा करता था.

पुलिस ने रोहित के साथ एक और शख्स को गिरफ्तार किया है जो पहली बार लूटने आया था और पहली बार ही पुलिस के चंगुल में फंस गया. बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है. क्योंकि जिस तरह रोहित का रिकॉर्ड रहा है, ना सिर्फ गाड़ियां लूट रहा था, लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का भी इसका रिकॉर्ड है. यह कई दिनों से पुलिस के रडार में था और आखिर में कापसहेड़ा की पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement