Advertisement

दिल्लीः इवन-ऑड फार्मूले पर पुलिस ने खड़े किए हाथ

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चाहती है कि इवन ऑड फार्मूले के लिए पहले दिल्ली सरकार उन्हें पूरी जानकारी दे. उसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ये तय कर पाएगी कि इसे जमीनी तौर पर कैसे लागू किया जाए.

पुलिस ने दिल्ली सरकार को इसके लिए एक ड्राफ्ट बनाने के लिए कहा है पुलिस ने दिल्ली सरकार को इसके लिए एक ड्राफ्ट बनाने के लिए कहा है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

दिल्ली सरकार का इवन ऑड फार्मूला पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. मौजूदा कानून के तहत इवन ऑड फार्मूले को लागू करवा पाना पुलिस के लिए संभव नहीं होगा. पुलिस का कहना है कि महज 100 रुपये के चालान से इतने बडे प्लान को लागू नहीं करवाया जा सकता.

पुलिस चाहती है कि दिल्ली में ऑड इवन फार्मूला लागू करने के लिए पुलिस को ठीक वैसे अधिकार मिलें, जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स के वक्त दिए गए थे. पुलिस का मानना है कि इस फार्मूले को लागू करने के लिए सख्त कानून और जुर्माने की जरुरत है.

Advertisement

उधर, पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का कहना है कि सरकार 25 दिसम्बर तक इस मामले पर ब्लू प्रिंट तैयार कर लेगी. उसके बाद इस मामले पर पुलिस कुछ कहेगी.

दिल्ली पुलिस चाहती है कि

1. दिल्ली सरकार तैयार करे फार्मूले का एक ड्रॉफ्ट

2. ड्रॉफ्ट को तैयार करने में ली जाए पुलिस की सलाह

3. जल्दबाजी में फार्मूले को लागू न किया जाए

4. कानून बनाने के बाद ही लागू हो इवन ऑड फार्मूला

5. जुर्माने की रकम बढा दी जाए

6. उल्लघंन करने पर गाडी बंद करने का अधिकार मिले

दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें मोटर वाहन एक्ट के तहत 2000 रुपये का जुर्माना करने और गाडी बंद करने का अधिकार मिलना चाहिए. पुलिस का कहना है कि कड़ी कार्रवाई किए बिना फार्मूला लागू करवाना मुश्किल है. क्योंकि कम जुर्माना होने पर लोग नियमों की अनदेखी करते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement