Advertisement

JNU से लापता नजीब का सुराग देने पर एक लाख रुपये इनाम

जेएनयू कैम्पस से गायब हुए स्टूडेंट नजीब का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसलिए दिल्ली पुलिस ने नजीब के पोस्टर लगाने से शुरू कर दिए हैं. इसमें नजीब के डिटेल के साथ ही सूचना देने वालों को एक लाख रुपये इनाम देने की बात कही गई है.

दिल्ली पुलिस ने जारी किया गुमशुदा का पोस्टर दिल्ली पुलिस ने जारी किया गुमशुदा का पोस्टर
मुकेश कुमार/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

जेएनयू कैम्पस से गायब हुए स्टूडेंट नजीब का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसलिए दिल्ली पुलिस ने नजीब के पोस्टर लगाने से शुरू कर दिए हैं. इसमें नजीब के डिटेल के साथ ही सूचना देने वालों को एक लाख रुपये इनाम देने की बात कही गई है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के तमाम अस्पतालों, रेलवे स्टेशन सहित हर जगह पुलिस की टीमों ने नजीब की तलाश की है. चूंकी नजीब मोबाइल साथ ले नहीं गया लिहाजा पुलिस को उसकी पता लगाने में मुश्किल पेश आ रही हैं. मामला सियासी रंग लेता जा रहा है.

पुलिस के पसीने छूट रहे हैं क्योंकि होम मिनिस्ट्री ने भी पुलिस के आला अफसरों को तलब किया है. हार कर पुलिस ने नजीब के पोस्टर दिल्ली के मुख्य जगहों पर लगाना शुरु कर दिया है. पोस्टर में पता बताने वाले को एक लाख इनाम देने की बात भी कही गई है.

पुलिस के मुताबिक, नजीब का इलाज भी चल रह था. उसका होम टाउन बरेली है. उसकी तलाश में जेएनयू कैंपस के अलावा उसके स्कूल के दोस्तों से पूछताछ की गई है. अब दिल्ली पुलिस का ये गुमशुदा पोस्टर कितना कारगर होगा यह देखना दिलचस्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement