Advertisement

अब ये होगा दिल्ली पुलिस के जांबाज स्निफर डॉग्स का नया घर

इन स्निफर डॉग्स को ट्रेसिंग, एक्सप्लोसिव और नारकोटिक्स की पहचान करने में महारत हासिल है. इन स्निफर डॉग्स की देखरेख पर विशेष ध्यान दिया जाता है. बैलेंस डाइट से लेकर तमाम सुविधाएं उन्हें दी जाती हैं.

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने किया डॉग केनल का उद्घाटन दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने किया डॉग केनल का उद्घाटन
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने मंगलवार को राजधानी के सबसे बड़े डॉग केनल का उद्घाटन किया. दिल्ली पुलिस के 35 जांबाज स्निफर डॉग्स इस केनल में रहेंगे. बिल्डिंग के हर कमरे में सिर्फ एक ही कुत्ते के रहने की व्यवस्था की गई है.

दिल्ली के पुष्प विहार स्थित यह बिल्डिंग 9 करोड़ रुपये की लागत से बनी है. यहां क्राइम ब्रांच का भी दफ्तर है. दिल्ली में यह 10वां डॉग केनल है. इन 35 स्निफर डॉग्स के दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल होने से विस्फोटक और अन्य संबंधी मामलों की तफ्तीश में काफी मदद मिलेगी.

Advertisement

इन स्निफर डॉग्स को ट्रेसिंग, एक्सप्लोसिव और नारकोटिक्स की पहचान करने में महारत हासिल है. इन स्निफर डॉग्स की देखरेख पर विशेष ध्यान दिया जाता है. बैलेंस डाइट से लेकर तमाम सुविधाएं उन्हें दी जाती हैं. दरअसल इन्हें खाने में मांस, दूध, रोटी, दलिया, हरी सब्जियां, अंडे, सोयाबीन आदि दिया जाता है. इनमें ज्यादातर लेब्राडोर नस्ल के कुत्ते हैं.

क्राइम ब्रांच के जॉइंट सीपी प्रवीर रंजन ने बताया कि दिल्ली पुलिस के पास अब 10 डॉग स्क्वॉड हैं. इन स्निफर डॉग्स की खास बात यह है कि ये सिर्फ अपने ट्रेनर का ही आदेश आर्डर फॉलो करते हैं. अगर कोई और इन्हें कमांड देता है तो यह उसे रिस्पॉंड नहीं करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement