Advertisement

हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सोशल मीडिया हैंडल्स पर दिल्ली पुलिस की नज़र

दिल्ली पुलिस की कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पर पैनी नज़र है. राजधानी के कुछ इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सोशल मीडिया को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है.

सीलमपुर घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस (फोटो - PTI) सीलमपुर घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस (फोटो - PTI)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

  • मंगलवार को सीलमपुर में हुआ हिंसक प्रदर्शन
  • राजधानी दिल्ली में स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण
  • सोशल मीडिया पर है पुलिस की पैनी नजर

दिल्ली पुलिस की कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पर पैनी नज़र है. राजधानी के कुछ इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सोशल मीडिया को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है.

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर विरोध, फिर दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ रोष जताने के नाम पर मंगलवार को दिल्ली के सीलमपुर समेत उत्तर-पूर्व जिले में हिंसक प्रदर्शन हुए. इस दौरान पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल करना पड़ा.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इन प्रदर्शनों के पीछे कुछ खुराफाती तत्वों की पहचान की है. ड्रोन कैमरों से ली गई फुटेज के आधार पर ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

8 गिरफ्तार, कई के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद इलाकों में हिंसा में कथित तौर पर शामिल आठ लोगों को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है. कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मंगलवार को दिल्ली के उत्तर-पूर्व जिले में पुलिस ने ड्रोन कैमरों का बहुतायत में इस्तेमाल किया.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक राजधानी में स्थिति शांतिपूर्ण है. उत्तर-पूर्व ज़िले की कुछ कॉलोनियों में धारा 144 लागू है. जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के पास सड़क नंबर 13 को छोड़कर दिल्ली में कहीं से प्रदर्शन की सूचना नहीं है.

बता दें कि रविवार को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों और आसपास रहने वाले लोगों ने CAA के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के हिंसा करने की वजह से पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. मंगलवार को विरोध प्रदर्शन की आंच ने उत्तर-पूर्व दिल्ली के कुछ इलाकों को भी चपेट में ले लिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement