Advertisement

ब्लाइंड मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

दिल्ली पुलिस ने दरियागंज इलाके में हुई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. दरअसल पुलिस को 11 सितंबर को यमुना में एक लाश मिली थी. उसकी पहचान के लिए पुलिस ने जिपनेट पर लाश की डिटेल डाउनलोड की और लाश को 72 घंटे तक प्रिजर्व कर लिया.

दरियागंज इलाके में हुई थी हत्या दरियागंज इलाके में हुई थी हत्या
मुकेश कुमार/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

दिल्ली पुलिस ने दरियागंज इलाके में हुई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. दरअसल पुलिस को 11 सितंबर को यमुना में एक लाश मिली थी. उसकी पहचान के लिए पुलिस ने जिपनेट पर लाश की डिटेल डाउनलोड की और लाश को 72 घंटे तक प्रिजर्व कर लिया.

डिटेल के आधार पर लाश की पहचान पश्चिम विहार निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई. उसके गुमशुदा होने की शिकायत उसके भाई ने राजौरी गार्डेन थाने में लिखाई थी. जांच के बाद पता चला कि सुशील एयर कंडीशन और रेफ्रिजरेटर के स्पेयर पार्ट्स डील करने वाले एक दुकान पर काम करता था. 8 सितंबर को पैसे लेने चांदनी चौक गया, लेकिन वापस नहीं लौटा.

पैसे के लिए की गई हत्या
पुलिस जांच में पता चला कि सुशील अपनी स्कूटी से 3 लाख 92 हजार रुपये लेकर निकला था. किरन कुमार नामक एक शख्स को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने और उसके एक दोस्त कमल ने मिलकर सुशील की हत्या की थी. उसके पास उस दिन पैसे होंगे इसकी सूचना उसकी दुकान पर काम करने वाले एक नाबालिग ने दी थी.

पुलिस ने बरामद किया कैश
इसके बाद पुलिस ने कमल और उस नाबालिग को पकड़कर पूछताछ कि तो उसने बताया कि सुशील जैसे ही पैसे लेकर निकला उन्होंने उसे करोलबाग में पकड़ लिया. उसे अपने साथ रघुवीर नगर ले गए, जहां चकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी. लाश को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने उनके पास से कैश और स्कूटी बरामद कल ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement