Advertisement

दिल्ली पुलिस ने ISIS के 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, NCR-यूपी में थी हमले की तैयारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस (ISIS terrorist) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों गिरफ्तारियां वजीराबाद से की गई हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आतंकी पुलिस की गिरफ्त में आतंकी
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

  • आतंकियों को वजीराबाद से गिरफ्तार किया गया
  • गिरफ्तारी से पहले मुठभेड़, हथियार भी बरामद
  • 2014 में एक हिंदू नेता की हत्या कर चुके हैं आतंकी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस (ISIS) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी एनकाउंटर के बाद वजीराबाद से की हुई. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इन तीनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान ख्वाजा मोइनुद्दीन (52), सैयद नवाज (32) और अब्दुल समद के रूप में हुई है.

Advertisement

गिरफ्तार तीनों आतंकी तमिलनाडु के रहने वाले हैं. आतंकी पहले भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्तार तीनों आतंकियों ने साल 2014 में एक हिंदू नेता की हत्या की थी. हिंदूवादी नेता की हत्या की बाद 6 लोग तमिलनाडु से फरार चल रहे थे.

ख्वाजा मोइनुद्दीन और सैयद नवाज 2014 में हिंदूनेता सुरेश कुमार की हत्या में शामिल थे. पहले वे नेपाल भागे फिर एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हमला करने की बड़ी साजिश रच रहे थे. सभी संदिग्ध आईएसआईएस से प्रभावित हैं. दिल्ली पुलिस के साथ आतंकियों की मुठभेड़ करीब 7 बजे सुबह हुई.

विदेशी हैंडलर से मिल रहा था इनपुट

तीनों आतंकियों को विदेश में बैठे एक हैंडलर से इनपुट मिल रहा था. ISIS से प्रभावित इन आतंकियों में जमकर कट्टरता भरी गई है. 6 में से 3 नेपाल गए और बाकी तीन जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उन्हें एक ऐप के जरिए हमला करने का निर्देश मिल रहा था.

Advertisement

पुलिस अब सख्ती से आतंकियों से पूछताछ कर रही है, साथ ही आतंकियों की मंशा जानने की कोशिश कर रही है. गिरफ्तार आतंकी किस मंशा से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए थे. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

नवंबर में भी पकड़े गए ISIS के आतंकी

पिछले साल नवंबर में भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. तीनों आतंकी असम के गोपालपाड़ा से गिरफ्तार किए गए थे. पुलिस के मुताबिक ये लोग रासमेल में होने वाले लोकल मेले में टेस्ट रन के तौर पर IED ब्लास्ट करने वाले थे. इसके बाद इनके निशाने पर दिल्ली थी.

आतंकियों के बारे में मिली इस खुफिया जानकारी के आधार पर स्पेशल सेल ने तीनों को धर दबोचा . आतंकियों के पास से एक कम्पलीट IED, 1 किलो विस्फोटक और 2 विशेष तरह के चाकू बरामद किए गए थे.

नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

सुरक्षाबल और स्थानीय पुलिस इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट पर हैं. जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर सेना की चौकसी से घुसपैठ के प्रयास में असफल आतंकी संगठन अब नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. लश्कर के आतंकियों के नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश की खुफिया जानकारी के बाद नेपाल से लगती सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement