Advertisement

पकड़े गए हथियार तस्कर, कहा- दिल्ली में बिक रहे MP में बने असलहे

दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियारों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. राजधानी में इस साल 600 से ज्यादा अवैध हथियार जब्त किए जा चुके हैं. ये सभी हथियार मध्य प्रदेश से मंगवाए गए थे. यानी साफ है, मध्य प्रदेश ही है राजधानी में बिकने वाले अवैध हथियारों का गढ़.

मध्य प्रदेश से ला रहे थे अवैध हथियार मध्य प्रदेश से ला रहे थे अवैध हथियार
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियारों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. राजधानी में इस साल 600 से ज्यादा अवैध हथियार जब्त किए जा चुके हैं. ये सभी हथियार मध्य प्रदेश से मंगवाए गए थे. यानी साफ है, मध्य प्रदेश ही है राजधानी में बिकने वाले अवैध हथियारों का गढ़.

हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को नेहरू स्टेडियम के पास से भारी मात्रा में हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि पकड़े गए तस्कर नरेंद्र, पुष्पेंद्र और मोहित के पास से सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन के अलावा 100 कारतूस भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश से आ रहे हथियार
पकड़े गए तस्करों ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि हथियारों की यह खेप वह लोग मध्य प्रदेश के धार, खरगौन जैसे इलाकों से लेकर आ रहे थे. गौरतलब है, खरगौन के एक बड़े हथियार सप्लायर रिछपाल के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उम्मीद जताई कि अब शायद दिल्ली में हथियारों की तस्करी का खेल थम जाए लेकिन वह गलत थे.

दिल्ली पुलिस ने जारी किया आंकड़ा
इस साल की शुरूआत से ही अवैध हथियारों के पकड़े जाने का जो आंकड़ा दिल्ली पुलिस ने जारी किया है, उसके मुताबिक, 600 से ज्यादा रिवॉल्वर, देसी तमंचे और 6500 के करीब कारतूस अब तक बरामद किए जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

मध्य प्रदेश पुलिस को दी जानकारी
डीसीपी ने आगे बताया, यह लोग एक पिस्टल को 10 हजार रुपये में खरीदते थे और फिर उसे दिल्ली आकर यह लोग 25 से लेकर 50 हजार रुपये में बेच दिया करते थे. पुलिस को तस्करों से पूछताछ में गिरोह से जुड़े कुछ लोगों की जानकारी मिली है. दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस के साथ जानकारी साझा की है ताकि इस नए मॉड्यूल को जड़ से उखाड़ फेंका जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement