Advertisement

दिल्ली: पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से गया धमकी भरा फोन निकला फेक कॉल

दिल्ली की एक महिला ने राजेन्द्र नगर थाने में पुलिस को शिकायत दी है कि उसे दिल्ली पुलिस कमिश्नर के लैंड लाइन फोन से धमकी भरी कॉल की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पुनीत शर्मा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

  • महिला को कमिश्नर के लैंड लाइन फोन से मिला कॉल
  • फर्जी कॉलर आईडी के साथ महिला को किया गया फोन
  • जांच में खुलासा महिला को किया गया स्पूफ कॉल
दिल्ली की एक महिला ने राजेन्द्र नगर थाने में पुलिस को शिकायत दी है कि उसे दिल्ली पुलिस कमिश्नर के लैंड लाइन फोन से धमकी भरी कॉल की गई है. महिला ने पुलिस से कहा कि फोन करने वाले ने खुद को बड़ा अधिकारी बताया और कहा कि उसके पति जो एक केस कोर्ट में लेकर गए है उसे कोर्ट के बाहर ही सुलझा लें. इसके बाद महिला के रिश्तेदारों को भी फोन किया गया कि इस महिला ने अपनी सास की हत्या की है और पुलिस तलाश रही है.

5 अगस्त को दी रिपोर्ट

Advertisement

महिला के पति को लगा कि अगर ऐसी कोई बात होती तो पुलिस सीधा उनके घर आती और पूछताछ करती, ना कि रिश्तेदारों को फोन करती. ऐसे में जब महिला के पति का शक गहराया तो उसने थाने जाकर 5 अगस्त को रिपोर्ट दी.

महिला की इस शिकायत को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हवाले कर दिया गया. जांच में पुलिस को पता लगा कि जो नंबर महिला के मोबाइल फोन दिख रहा था वह पुलिस के मुखिया का था तो सही, लेकिन उस नंबर से फोन किया नहीं गया था .

महिला के पति ने थाने में दी तहरीर

कॉलर आईडी में हुई हेरफेर

यानी कि किसी ने कॉलर आईडी में हेरफेर करके कॉल तो किसी दूसरे नंबर से किया लेकिन महिला के फोन पर वो नंबर नज़र आया जो वह चाहता था.

Advertisement

यह फोन महिला के नंबर पर 3 अगस्त को आया था. और तब से पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि ये कॉल किसने की और कहां से की. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement