Advertisement

दिल्ली में पुलिसवाले ने कर दी इस फिल्म अभिनेता की पिटाई, स्कूटी पर बैठने की मिली सजा

दिल्ली में एक फिल्म अभिनेता को एक पुलिस वाले की स्कूटी पर बैठना भारी पड़ गया. पुलिसवाले ने उस कलाकार की सरेआम पिटाई कर दी. उस कलाकार को कसूर सिर्फ इतना था कि वह किसी का इंतजार करते वक्त वहां खड़ी एक स्कूटी पर बैठ गया था. बस इसी बात के लिए पुलिसवाले ने उसे ऐसी सजा दे डाली.

भूपेन्दर सिंह अब अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं भूपेन्दर सिंह अब अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

दिल्ली में एक फिल्म अभिनेता को एक पुलिस वाले की स्कूटी पर बैठना भारी पड़ गया. पुलिसवाले ने उस कलाकार की सरेआम पिटाई कर दी. उस कलाकार को कसूर सिर्फ इतना था कि वह किसी का इंतजार करते वक्त वहां खड़ी एक स्कूटी पर बैठ गया था. बस इसी बात के लिए पुलिसवाले ने उसे ऐसी सजा दे डाली.

मामला दिल्ली के पटेल नगर थाने का है. दरअसल, भूपेन्दर सिंह बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम चुके हैं. बीते शुक्रवार की शाम वह जिम से लौट रहे थे. तभी उनके किसी मिलने वाला का फोन आ गया. वो उनसे मिलने आ रहा था. उसने भूपेन्दर को पटेल नगर थाने पर मिलने के लिए बुलाया.

Advertisement

इसी दौरान फोन पर किसी और बात करते भूपेन्दर सिंह थाने के बाहर खड़ी एक स्कूटी पर बैठ गए. इसी दौरान स्कूटी का ऑनर पुलिसकर्मी वहां आ गया और वह भूपेन्दर को अपनी स्कूटी पर बैठा देखकर गुस्से से लाल हो गया. पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी और थाने के संतरी से कहकर उनके गाल पर कई थप्पड़ जड़वा दिए.

आरोप है कि इसके बाद भूपेन्दर को कई घंटे तक थाने में रोका गया. उन्होंने जब इस मामले की शिकायत पटेल नगर के एसीपी से की तो, वे नजरअंदाज करते हुए वहां से चले गए. भूपेन्दर ने इसके बाद दिल्ली पुलिस के कई आला अधिकारियों से भी शिकायत की, मगर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

भूपेन्दर का कहना है कि जब पुलिस बेवजह एक सम्मानित खिलाड़ी और कलाकार को प्रताड़ित कर सकती है, तो आम लोगों का क्या हाल होता होगा. वहीं इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी मीडिया से कुछ बोलने से भी बच रहे हैं.

Advertisement

भूपेन्दर ने इस मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारीयों के साथ-साथ दिल्ली के एलजी और गृह मंत्रालय समेत कई जगहों पर की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement