Advertisement

दिल्लीः बेटी ने मां और भाई को मारी गोली, संपत्ति का विवाद बना वजह

दिल्ली के पॉश इलाके में एक महिला ने अपने भाई और अपनी मां को गोली मार दी. इस घटना के दौरान गोली चलने की आवाज़ से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घायल मां-बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

दिल्ली के पॉश इलाके में एक महिला ने अपने भाई और अपनी मां को गोली मार दी. इस घटना के दौरान गोली चलने की आवाज़ से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घायल मां-बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गोलीबारी की यह वारदात दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके की है. जहां बीती रात 47 वर्षीय संगीता सिंह नामक महिला ने अपनी मां और भाई को गोली मार दी . बताया जा रहा है कि घटना रात तक़रीबन साढ़े 12 बजे की है. जब आस-पास के लोगों न झगड़े और गोली चलने की आवाज सुनी.

Advertisement

इसके बाद वहां एक के बाद एक तीन राउंड फायर हुए. इस दौरान संगीता सिंह ने अपनी मां और भाई को गोली मार दी. आनन फानन में घायल मां और बेटे को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला वारदात के वक्त नशे की हालत में थी. वह इतने ज्यादा नशे की हालत में थी कि ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. घटना के पीछे परिवार में प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement