Advertisement

CAA: प्रदर्शन करने पर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बांटे केले

दिल्ली में जिन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है, उन्हें अस्थाई जेलों में ले जाया जा रहा है. यहां दिल्ली पुलिस इनका ध्यान भी रख रही है और नाश्ता करने के लिए केले बांट रही है.

दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बांटे केले दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बांटे केले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

  • नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन
  • राजधानी दिल्ली में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
  • दिल्ली में दर्जनों मेट्रो स्टेशन बंद, मोबाइल सेवा ठप
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. राजधानी दिल्ली में भी प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है, कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है. दिल्ली में जिन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है, उन्हें अस्थाई जेलों में ले जाया जा रहा है. यहां दिल्ली पुलिस इनका ध्यान भी रख रही है और नाश्ता करने के लिए केले बांट रही है.

प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर दिल्ली के सूरजमल स्टेडियम लाया गया, यहां हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों ने हिरासत में मौजूद प्रदर्शनकारियों को रिफ्रेशमेंट दिए.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते दिनों जब दिल्ली के जामिया इलाके में दिल्ली पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े थे तब पुलिस की काफी आलोचना भी हुई थी. इसके अलावा सीलमपुर इलाके में भी दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हो गई थी. यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की थी.

दिल्ली में कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ लालकिला, मंडी हाउस समेत कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुआ. विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में धारा 144 भी लगाई गई थी, हालांकि इसके बावजूद लोग सड़कों पर उतरे थे. यही कारण है कि सैकड़ों की संख्या में लोगों को हिरासत में लिया गया है.

दिल्ली में योगेंद्र यादव, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, उमर खालिद समेत कई अन्य नेताओं को हिरासत में लिया गया है. राजधानी में इस वक्त 19 मेट्रो स्टेशन बंद हैं और लोगों की आवाजाही पर रोक है. साथ ही दिल्ली के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवा पर रोक लगा दी गई है, इसमें मोबाइल इंटरनेट, SMS और कॉलिंग पर रोक लगाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement