Advertisement

रेलवे के अधि‍कारी ने की आत्महत्या, सीनियर पर लगाया प्रताड़ना का अारोप

पुरानी दिल्ली स्टेशन पर सीनियर बुकिंग सुपरवाईजर के पद कर काम करने वाले दीपक आर्य ने शुक्रवार शाम सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले 51 वर्षीय दीपक आर्या ने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप एक दूसरे सीबीएस और सीनि‍यर अधिकारी पर लगाया है.

रेलवे के अधि‍कारी ने की आत्महत्या रेलवे के अधि‍कारी ने की आत्महत्या
अंकुर कुमार/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:46 AM IST

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी ने सल्फास की गोली खाकर की खुदकुशी कर ली. मृतक ने सुसाइड नोट में अपने एक अधिकारी व सहकर्मी को आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया है. आरोप है कि किसी रंजीश को लेकर उसके सहकर्मी उसे एससी-एसटी के मुकदमें में फंसाने का लगातार धमकी दे रहे थे. इसके साथ उसके सीनि‍यर अधिकारी उसके प्रमोशन के बाद भी नीचले स्तर का काम करवा रहे थे. सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुसाइड नोट के आधार पर आरोपि‍यों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुरानी दिल्ली स्टेशन पर सीनियर बुकिंग सुपरवाईजर के पद कर काम करने वाले दीपक  आर्या ने शुक्रवार शाम सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले 51 वर्षीय दीपक आर्या ने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप एक दूसरे सीबीएस और सीनि‍यर अधिकारी पर लगाया है. सुसाइड नोट में आरोप है कि उसे पि‍छले कई दिनों से धमकी मिल रही थी और उसे अपने सीनि‍यर के साथ बदतमीजी और जाति‍सूचक शब्द के आरोप में फंसाने की कोशिश की जा रही थी. इससे वह परेशान था.

मृतक दीपक के पत्नी अनीता का आरोप है कि उनके अधिकारी उनके पोस्ट से नीचे का काम करवा रहे थे, जिसकी शिकायत हमने बड़े अधिकारि‍यों से भी की थी. हमारी किसी ने नहीं सुनी. उन्हें प्रताड़ि‍त किया जा रहा था, जिसके कारण वो पि‍छले कई दिनों से परेशान थे. जब वो शाम को घर आये तो उनके हाथ में एक लेटर था जिसे बाद में लोगों ने देखा कि वो सुसाइड नोट है. जबतक हम उन्हें अस्पताल ले जाते, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया .

Advertisement

परिवार का आरोप है कि उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया है. इससे पहले इस बात की 3 बार शिकायत पुरानी दिल्ली जीआरपी को भी हुई थी. सीनियर अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement