Advertisement

दिल्लीः रेलवे स्टेशन पर सरेआम युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन पर एक युवक की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वजह कर्ज बताया जा रहा है. जो युवक ने आरोपियों से लिया था. हैरानी की बात ये है कि घटना के वक्त मौका-ए-वारदात पर कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन पर एक युवक की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वजह कर्ज बताया जा रहा है. जो युवक ने आरोपियों से लिया था. हैरानी की बात ये है कि घटना के वक्त मौका-ए-वारदात पर कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

मामला दिल्ली के सब्जीमंडी रेलवे स्टेशन का है. राहुल नामक युवक ने कुछ समय पहले कुछ लोगों से 15 हजार रुपये उधार लिए थे. समय सीमा खत्म होने के बाद भी राहुल कर्जा नहीं चुका पा रहा था. बीते दिन, इसी बात से नाराज आरोपी रवि, राजेंदर और ललित उसे ढूंढते हुए आजादपुर पहुंचे. उन्हें देखते ही राहुल भागने लगा.

Advertisement

राहुल भागता हुआ रेलवे स्टेशन के अंदर जा घुसा. आरोपी उसके पीछे स्टेशन में ही पहुंच गए और उसे पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने राहुल को इतना पीटा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के वक्त कुछ पुलिसकर्मी आरोपियों के सामने ही खड़े थे. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.

राहुल की मौत के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. किसी की सूचना पर पहुंची ने राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक, पैसों को लेकर कई बार राहुल और आरोपियों में कहासुनी हो चुकी थी. फिलहाल राहुल के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement