Advertisement

दिल्लीः रात को किया दौरा, दिन में बना दिया रैन बसेरा

शुक्रवार रात तीनों ने जमना बाजार, ISBT, गीता घाट में फुटपाथ, फ्लाईओवर के नीचे और यमुना किनारे सोने वाले लोगों से मुलाकात की. उनकी हालत को देखने के बाद शनिवार दोपहर दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के वॉलंटियर आईएसबीटी कश्मीरी गेट पहुंचे और रैन बसेरा बनाने के लिए खुद सेवा शुरू कर दी.

रैन बसेरा बनाने में जुटे वॉलंटियर्स रैन बसेरा बनाने में जुटे वॉलंटियर्स
राम कृष्ण/रवीश पाल सिंह/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

दिल्ली में सड़कों पर खुले आसमान के नीचे सोने वालों को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर उनके लिए रैन बसेरा बनाया है. दरअसल, दिल्ली की सर्द रातों में हज़ारों बेघर खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं, जिनसे मिलने के लिए शुक्रवार रात दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी , विधायक कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा दिल्ली की सड़कों पर निकले थे.

Advertisement

शुक्रवार रात तीनों ने जमना बाजार, ISBT, गीता घाट में फुटपाथ, फ्लाईओवर के नीचे और यमुना किनारे सोने वाले लोगों से मुलाकात की. उनकी हालत को देखने के बाद शनिवार दोपहर दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के वॉलंटियर आईएसबीटी कश्मीरी गेट पहुंचे और रैन बसेरा बनाने के लिए खुद सेवा शुरू कर दी.

रियलिटी चेक के दौरान जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे गए. शुक्रवार रात तक जो लोग खुले आसमान के नीचे ठंड में सोने को मजबूर थे, अब उनके लिए शेल्टर, बिस्तर, गद्दे और कंबलों की व्यवस्था की जा रही हैं. इसके अलावा DSGMC की ओर से रात में डॉक्टर और भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

शनिवार को विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा ने दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बनाए जा रहे रैन बसेरे का दौरा किया और बताया कि अब DUSIB के द्वारा भी रैन बसेरे बनाने का काम शुरू हो गया है. दोनों विधायकों ने बताया कि आने वाली ठंड रातों को दिल्ली की बाकी जगहों का भी रियलिटी चेक किया जाएगा और बेघरों की मदद की जाएगी.

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस के समय के मुकाबले AAP सरकार में रैन बसेरों की संख्या में कमी आई है, जबकि इसके बजट में काफी इजाफा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement