Advertisement

आग ने दिल्ली के अनाज मंडी इलाके को दहलाया, अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर फैक्ट्री में लगी भीषण आग की घटना में अब तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं 56 से ज्यादा लोगों को अब तक बचाया जा चुका है.

दिल्ली में लगी भीषण आग (फोटो- एएनआई) दिल्ली में लगी भीषण आग (फोटो- एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

  • दिल्ली में फैक्ट्री में लगी भीषण आग
  • कई लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर फैक्ट्री में लगी भीषण आग की घटना में अब तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं 56 से ज्यादा लोगों को अब तक बचाया जा चुका है.

Advertisement

इस घटना के बाद से इलाके में काफी हड़कंप मच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. घटना को लेकर फायर ऑफिसर का कहना है कि यह दिल्ली का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है. दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया, 'कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है. ज्यादातार लोग दम घुटने की वजह से प्रभावित हुए. मेरी जानकारी में ये दिल्ली का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है.'

अतुल गर्ग ने बताया, 'इलाके में गलियां काफी छोटी है. जिसके कारण दमकल की गाड़ियों को एक साथ अंदर जाने में दिक्कतें हुईं. शुरू में हमें बस यही जानकारी मिली कि आग लगी हुई है. इसकी जानकारी किसी ने नहीं दी कि अंदर लोग भी फंसे हुए हैं. अगर इसका पहले से पता होता तो बड़े पैमाने पर दमकल की गाड़ियां पहले ही लेकर आते.'

Advertisement

आग की घटना में झुलसे लोगों को चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी तक 45 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में लाया गया है जबकि लेडी हार्डिंग में 9 लोगों को एडमिट किया गया है. इसके अलावा सफदरजंग और हिंदू राव में भी कई लोगों को गंभीर हालत में ले जाया गया है.

सुबह 5 बजे लगी आग

घटना सुबह 5 बजे की है. अनाज मंडी में एक तीन मंजिला फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी. जिसके बाद आग ने पूरी इमारत को ही अपनी चपेट में ले लिया. आग के चलते इलाके में चारों तरफ धुआं-धुआं ही हो गया. वहीं इलाके के काफी कन्जेस्टेड होने के चलते भी आग ज्यादा फैली. वहीं कन्जेस्टेड इलाके में दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके कारण काफी नुकसान का सामना करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement