Advertisement

दिल्लीः लालकिले पर दानपात्र के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन

अजय माकन, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं तो करोड़ों रुपए के पैसों से विदेश में घूमते हैं मगर चंद करोड़ रुपए देश के इतने बड़े स्मारक के रखरखाव पर खर्च नहीं करवा पा रहे हैं.

शुक्रवार को कांग्रेस ने किया प्रदर्शन शुक्रवार को कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
नंदलाल शर्मा/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:09 AM IST

लालकिले के रखरखाव का जिम्मा डालमिया ग्रुप को दिए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लाल किले के सामने प्रदर्शन किया. लाल किले के सामने किए गए इस प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और इन लोगों ने दान के डिब्बों में पैसे इकट्ठे किए और कहा कि यह पैसा केंद्र सरकार के पास भेजेंगे.

अजय माकन, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं तो करोड़ों रुपए के पैसों से विदेश में घूमते हैं मगर चंद करोड़ रुपए देश के इतने बड़े स्मारक के रखरखाव पर खर्च नहीं करवा पा रहे हैं.

Advertisement

माकन ने कहा कि यह पूरी तरह मोदी सरकार की विफलता है कि एक वैश्विक इमारत का रखरखाव सरकारी खर्चें पर नहीं करवा पा रही है. अजय माकन ने कहा कि नरेंद्र मोदी मोदी खुद तो करोड़ों रुपए खर्च कर विदेशों में घूमते हैं, इतने महंगे कपड़े पहनते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लालकिले के रखरखाव का खर्च उठाने से बच रहे हैं.

शर्मिष्ठा मुखर्जी, दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता दानपात्र लेकर पूरी दिल्ली में पैसा इकट्ठा कर रहे हैं और इकट्ठा किए हुए इस पैसे को केंद्र सरकार को भेजेंगे, ताकि लाल किले के रखरखाव का जिम्मा डालमिया ग्रुप को देने की जरूरत ना पड़े.

जाहिर है लालकिले के रखरखाव का जिम्मा निजी हाथों में दिए जाने का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement