Advertisement

चावल व्यापारी के 80 लाख लूटकर फरार हुए बदमाश

राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम चार अज्ञात लोगों ने चावल के एक व्यापारी के दो कर्मचारियों से लगभग 80 लाख रुपये लूट लिए. दोनों कर्मचारी पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के एक बाजार से गुरुवार को पैसा लेकर अपनी दुकान लौट रहे थे.

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके की घटना दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके की घटना
मुकेश कुमार/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम चार अज्ञात लोगों ने चावल के एक व्यापारी के दो कर्मचारियों से लगभग 80 लाख रुपये लूट लिए. दोनों कर्मचारी पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के एक बाजार से गुरुवार को पैसा लेकर अपनी दुकान लौट रहे थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लुटेरों ने लूट की इस वारदात को पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के शकूरबस्ती में सुबह 10.40 बजे के आसपास उस वक्त अंजाम दिया, जब दोनों कर्मचारी व्यापारियों से पैसा लेकर वापस दुकान लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि चार अज्ञात लोगों ने कर्मचारियों के वाहन को रोका और नकदी भरा बैग छीनकर फरार हो गए. पुलिस को दोपहर 12.30 बजे इसकी सूचना दी गई. बैग में 80 लाख रुपये नकद थे. कर्मचारियों की पहचान अमन व सोनू के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि दोनों चावल व्यवसायी वेद प्रकाश के संबंधी हैं. पुलिस ने चावल व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके लूट की इस घटना की जांच शुरू कर दी है. दुकान के दोनों कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement