Advertisement

लापता बच्चे की संदिग्ध मौत, घर में ही मिली लाश

राजधानी दिल्ली के आरकेपुरम इलाके से गायब हुए बच्चे की लाश उसी के घर में मिली है. बच्चे के सिर पर चोट के निशान है. तीन साल का जतिन पिछले दो दिनों से गायब था. जिसके अपहरण की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई थी.

तीन साल के मासूम जतिन की लाश घर में ही मिली तीन साल के मासूम जतिन की लाश घर में ही मिली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

राजधानी दिल्ली के आरकेपुरम इलाके से गायब हुए बच्चे की लाश उसी के घर में मिली है. बच्चे के सिर पर चोट के निशान है. तीन साल का जतिन पिछले दो दिनों से गायब था. जिसके अपहरण की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई थी.
 
दिल्ली के आरके पुरम की एकता विहार कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार का तीन साल का मासूम बेटा जतिन 2 सिंतबर की शाम घर के पास से लापता हुआ था. इस संबंध में उसके घरवालों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने बच्चे को तलाश करने के मकसद से आस-पास के इलाके में बच्चे के पोस्टर भी लगवाए थे.

इतनी कोशिशों के बावजूद भी जतिन का कुछ पता नहीं चला. लेकिन शुक्रवार को घर के लोगों को बदबू आने लगी. जब घर में देखा गया तो दिवार के पास बक्से की पीछे खून से लथपथ जतिन की लाश पड़ी थी. बदबू उसी लाश से आ रही थी. सिर से खून निकल रहा था. घर से ही बच्चे की लाश मिलने के बाद मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है.

हर कोई इस बात से हैरान है कि आखिर जतिन की लाश वहां कैसे पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश की. पुलिस को शक है कि बच्चा पहले बक्से पर गिरा और फिर सिर के बल दिवार की तरफ गिर गया. गिरने से बच्चे के सिर में चोट लगी और वो वहीं बेहोश हो गया. बाद में उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने जतिन को लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की वजह जानने के लिए पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement